Chakuliya : प्रखंड के केरुकोचा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 18 जून को कुड़मी संस्कृति विकास समिति व केरुकोचा रक्तदान शिविर आयोजन कमेटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए गांवों में समिति के लोग पोस्टर और बैनर के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. विदित हो कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर कुड़मी संस्कृति विकास समिति ने रक्तदान पखवाड़ा का आयोजन किया है. इसके तहत 20 जून को चाकुलिया के सिंदूरगौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित होगी.
इसे भी पढ़े : चाकुलिया से खदेड़े गए जंगली हाथियों का गुड़ाबांदा में उत्पात
रक्तदान शिविर को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह : स्वपन कुमार महतो
कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह है. ग्रामीण इलाके में प्रचार-प्रसार कर लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोग रक्तदान के लिए जागरूक हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि रक्तदान शिविर में शामिल हो व रक्तदान कर इस रक्तदान महायज्ञ को सफल बनाएं और किसी के जीवन की रक्षा में मददगार बनें.
इसे भी पढ़े : आदित्यपुर : श्रीसाईं मेटालिक्स में लूट के मामले संदिग्ध : थाना प्रभारी
[wpse_comments_template]