Ranchi : झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर व्यवसायी वर्ग से लेकर आम लोग तक लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं. वहीं रांची सहित राज्य के कई जिलों में व्सवसायी सेल्फ लॉकडाउमन कर रहे हैं. ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. राजधानी की शास्त्री मार्केट के साथ ही कई प्रतिष्ठित दुकानों ने पहले से ही सेल्फ लॉकडाउन करना शुरू कर दिया. इसमें रांची की कई प्रतिष्ठित दुकानों के साथ वूल हाउस भी शामिल है. वूल हाउस की ऐसा फैसला संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लिया है.
जबकि राजधानी की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट को व्यवसायियों ने 23, 24 और 25 अप्रैल को रहेगी सेल्फ लॉकडाउन रखने का फैसला लिया है. फिलहाल शाम 5 बजे तक ही इलेक्ट्रॉनिक दुकानें खुल रही हैं.
इसके साथ ही मेन रोड व्यवसायी समिति मल्लाह टोली विंग ने निर्णय लिया है 21-25 अप्रैल तक दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि ग्रहकों के साथ अपनी सुरक्षा भी जरूरी है और ऐसा होने से कोरोना की चेन टूटेगी.
चेंबर और IMA ने की लॉकडाउन की मांग
वहीं झारखंड चेंबर और आइएमए ने हेमंत सरकार से लॉकडाउन की मांग की है. कहा है कि सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि सख्त कदम उठाये गये हैं. लेकिन स्थिति देखते हुए ऐसा नहीं लगता. वहीं चेंबर ने 21-25 अप्रैल तक लोगों से सेल्फ लॉकडाउन की अपील है. कहा है कि खुद को सुरक्षित करने के लिए ये जरूरी है.
साऊथ ऑफिस पाड़ा में लोगों के किया सेल्फ लॉकडाउन
वहीं मेकॉन के पास स्थित साऊथ ऑफिस पाड़ा के निवासियों ने अपने कॉलोनी को महामारी से बचाने के लिए सेल्फ लॉकडाउन का निर्णय लिया हैं. कॉलोनी के लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं. केवल कामकाजी लोग ही पूरी एहतियात के साथ बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान कॉलोनी के घरों के दरवाजे बंद रहते हैं.
साउथ ऑफिस पाड़ा डोरंडा के संत जेवियर स्कूल के बगल से मेकॉन गेट तक जानेवाली मुख्य सड़क पर स्थित है. कॉलोनी में कई अपार्टमेंट हैं. पिछले सप्ताह मंव एक ही परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हो गये थे. यहां तक कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत भी हो गई है. इस घटना के बाद कॉलोनी के लोग डरे हुए हैं.