Search

चैंबर ने चलाया नो मास्क नो एंट्री का अभियान

Ranchi : कोरोना संक्रमण से स्वयं के साथ ही दुकान में कार्यरत कर्मचारियों और ग्राहकों के बचाव के लिए गुरुवार को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चलाया अभियान. इसके तहत शहीद चौक से जेजे रोड तक नो मास्क नो एंट्री का अभियान चलाया गया. इस दौरान चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, सचिव राहुल मारू समेत कई कार्यकारिणी सदस्यों ने दुकानों में जाकर वहां नो मास्क नो एंट्री का स्टीकर लगाया और दुकान में जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. दुकान में बिना मास्क के ग्राहकों का प्रवेश वर्जित रखने की भी अपील की.

दूसरी लहर को देखते हुए सावधान रहने की जरूरत

चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा और उपाध्यक्ष धीरज तनेजा ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस प्रकार हम सभी व्यापारियों ने सामूहिक प्रयास से पिछले वर्ष महामारी को नियंत्रित करने में सफलता पाई थी. इस बार भी इसकी दूसरी लहर को रोकने में सफल होंगे. संक्रमण के प्रसार से निराश कुछ व्यापारियों को उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए सावधानी के साथ व्यापार करने की भी प्रेरणा दी. यह कहा कि महामारी के प्रसार को देखते हुए हमें सावधान रहना है. हमारे थोड़े से ही प्रयासों से स्थिति सामान्य हो जाएगी.
इस मौके पर चैंबर अध्यक्ष, सचिव के अलावा उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य वरुण जालान, अमित किशोर, विकास विजयवर्गीय, मुकेश अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, नवजोत अलंग, उप समिति चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, अजीत कुमार मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp