Search

चैंबर ने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जताई नाराजगी, कहा- हेल्पलाइन नंबर पर जवाब नहीं दे रहे अधिकारी

Ranchi :  फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति की पांचवीं बैठक शनिवार को चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कोविड के बढ़ते प्रसार को देखते हुए यह बैठक वर्चुअली आयोजित की गई.

बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य में संक्रमितों की संख्या बढती जा रही है, लेकिन अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, रेमेडिसविर, वेंटिलेटर्स ही उपलब्ध नहीं है. आमजनों की कठिनाइयों के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किसी भी नंबर पर अधिकारी जवाब नहीं देते हैं.

अस्पतालों में सरकार ने जिला मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है, पर वे भी हेल्पलेस हैं. वे केवल मरीजों की संख्या का आकलन करते हैं. वर्तमान अव्यवस्था से लोग भयभीत हैं, पर सरकार के स्तर से कोई ठोस पहल का नहीं होना, राज्यवासियों के लिए दुखद है. यह भी कहा गया कि गुमला, सिमडेगा सहित कई अन्य जिलों में वेंटिलेटर्स हैं, तो वहां उसे चलाने के लिए टेक्नीशियन नहीं है, जबकि रिम्स में पर्याप्त टेक्नीशियन हैं. स्वास्थ्य विभाग को इसकी समीक्षा करके, ऐसे जिलों में टेक्नीशियन की उपलब्धता पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि स्थिति को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सके.

स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर चर्चा

राज्य में महामारी के कारण बिगड़ती स्थिति को देखते हुए कार्यकारिणी समिति की पूरी बैठक में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर ही चर्चा की गई. व्यवसायियों ने यह भी अवगत कराया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण राज्य में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. अस्पतालों को अपने स्तर से ऑक्सीजन मंगाना पड़ रहा है, कई बार तो ऑक्सीजन की गाड़ियों को रास्ते में रोककर लूटने का प्रयास भी किया जा रहा है. इसपर जिला प्रशासन को चिंतन करने की आवश्यकता है.

राज्य की वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए अधिकतर व्यापारियों ने चैंबर अध्यक्ष को यह सुझाया कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरती है तो चैंबर को अपनी संबद्ध संस्थाओं व सभी जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स से समन्वय बनाकर स्वत: बंद करने की ओर बढ़ना चाहिए.  इसपर चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने सहमति जताई. सदस्यों के सुझाव पर उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुव्यवस्थित करने की दिशा में किस स्तर पर कार्रवाई हो रही है, इसके लिए विभागीय सचिव से जानकारी ली जाएगी.

सभी उम्र के लोगों को टीका देने की मांग

बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण हो रहा है, जबकि स्थिति को देखते हुए यह सभी उम्र के लोगों के लिए लागू कर देना चाहिए ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग टीकाकरण करा सकें. बैठक में चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव राम बांगड़, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक मल्लिक, कार्यकारिणी सदस्य राहुल साबू, नवजोत अलंग, अमित किशोर, अमित शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष कुणाल अजमानी के अलावा सदस्य प्रवीण लोहिया, अनीस सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp