Shailesh Singh
Kiriburu (Chaibasa) : नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के छोटानागरा मचानगुटू मैदान में 7 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद गीता कोड़ा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड में साढ़े चार साल शासन किया, लेकिन आदिवासी और मूलवासियों के जीवन स्तर, भाषा और संस्कृति के विकास के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि एक भी खदान को नहीं खोला जा सका. मानकी-मुंडा और माझी-पारगना के लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कई बार आवेदन दिए, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया. कहा कि हेमंत सोरेन उस कांग्रेस पार्टी के साथ हैं, जिसने आदिवासियों और मूलवासियों पर गोलियां चलवायीं. हमने सरकार में रहकर उनकी आवाज उठायी है.
चंपाई ने कहा कि हमने मईयां योजना केवल पांच महीने में चालू की और बिजली बिल माफ करने की घोषणा की. हर प्राथमिक विद्यालय में हो भाषा की पढ़ाई शुरू करने का भी कार्य किया. हालांकि तीन महीने चुनाव प्रचार में ही लगे रहे. केंद्रीय गृह मंत्री ने हो भाषा के लिए आंदोलन के दौरान हम प्रतिनिधियों को बुलाया और इसे आठवीं अनुसूची में शामिल करने की बात कही. कांग्रेस ने गंगाराम कालुंडिया, बीदर नाग, गुड़ु, और खरसवां के आंदोलनकारियों को गोलियां देकर मारा.
उन्होंने आगे कहा कि संथाल परगना के लोग आज भी अंग्रेजों से झुकने को मजबूर थे, लेकिन आज वहां बांग्लादेशियों ने हमारे आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन लूट ली है और हमारी बहन-बेटियों से शादी कर हमारे अस्तित्व को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं. इन परिस्थितियों के चलते हम 45 साल बाद झामुमो को छोड़कर भाजपा में आए हैं. अगली सरकार भाजपा की भारी बहुमत से बनने जा रही है. जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा को जीताकर सदन में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजें.
चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा ने हमेशा आदिवासियों का सम्मान किया है. व्यक्तिगत और सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों की सहायता के लिए हमारे पास कई योजनाएं हैं. जब हमारी सरकार बनेगी, तो संथाल समेत झारखंड के आदिवासियों की जमीन, जो बांग्लादेशियों द्वारा कब्जा की गयी है, उन्हें वापस दिलाई जायेगी. हम यहां की सारी बंद पड़ी खदानों को खोलेंगे और वहां के युवाओं को रोजगार देंगे.
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सभा में कहा कि 13 नवंबर को आप सभी अपने-अपने बूथों पर जाकर कमल छाप पर वोट दें. पिछले पांच वर्षों में हेमंत सोरेन की सरकार ने कोई विकास नहीं किया. वह चुनाव प्रचार के समय बंद खदानों को खोलने और आदिवासियों को वन पट्टा देने का वादा करती है, लेकिन उसने कुछ नहीं किया. हम उसकी सरकार को फिर से मौका नहीं दे सकते, अन्यथा हमारी और झारखंड की स्थिति और खराब हो जायेगी.
कार्यक्रम से पूर्व, हो फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस पुष्पा, संजना, दीपिका, और गंगाधर हेंब्रम ने अपनी टीम के साथ जनता का मनोरंजन किया और पूर्व सांसद गीता कोडा़ को भारी मतों से जीताने की अपील की. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष बिपिन पूर्वी, गोविंद पाठक, मंगल सिंह गिलुवा, अजीत सिंह, रामाकांत महतो, जीप सदस्य लक्ष्मी सोरेन, शिवा बोदरा, संजीव राय, मधुसूदन तुबिड, राजू सांडिल (आजसू), इंद्रजीत सामड, राजा सुरीन, रामा पांडेय, मानकी लागुडा़ देवगम, मुंडा बिनोद बारीक, मुंडा मनचुड़िया सिधु, मुंडा कानुराम देवगम, इंटक नेता रमेश गोप, शंकर सिंह मुंडारी समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.