Search

Chandil : मुफ्त एंबुलेंस व पानी टैंकर के लिए आजसू नेता ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Chandil : झारखंड विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ सीट से एनडीए के उम्मीदवार रहे आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो हारने के बाद भी क्षेत्र में सक्रिय हैं. अब हरेलाल महतो ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर जनता को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि जन सेवा ही लक्ष्य सेवा केंद्र की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से ईचागढ़ वासियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से ईचागढ़ वासियों को लगातार नि:शुल्क एंबुलेंस, पेयजल टैंकर, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद में सहायता प्रदान किया जाता है. इसे अब और अधिक सुविधाजनक बनाया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद लोगों को सुविधाओं का लाभ लेने में आसानी हो सके. हरेलाल महतो ने बताया कि अब से ईचागढ़ की जनता मोबाइल नंबर 9155339187 और 9155319187 से संपर्क कर अपनी समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं. जनता की समस्याओं का यथासंभव समाधान किया जाएगा. इन नंबरों पर फोन कर एंबुलेंस, पानी का टैंकर के अलावा पेंशन, राशन, बैंक, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, आधार कार्ड आदि से संबंधित सहायता ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें मंत्री">https://lagatar.in/minister-ramdas-soren-and-dinesh-kumar-acquitted-in-code-of-conduct-violation-case/">मंत्री

रामदास सोरेन और दिनेश कुमार आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी

Follow us on WhatsApp