Search

चांडिल : बढ़ती गर्मी के मद्देनजर आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में हुआ परिवर्तन

Chandil (Dilip Kumar) : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का समय में बदलाव किया गया है. मंगलवार को इस संबंध में उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि बदलते मौसम व जिले में पड़ रही अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 17 जून तक अब सुबह 6:30 से 9:30 तक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उक्त समय अवधि में इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह वर्ष तक की आयु के बच्चों का पूर्व की भांति ही पाठशाला संचालित होता रहेगा और उन्हें पूरक पोषाहार सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदत सेवाएं जैसे टीकाकरण एवं अन्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाता रहेगा. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित कर्मियों को भी उक्त अवधी एवं समय अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-will-remain-untouched-by-viprajay-cyclone-clouds-will-remain-in-some-places/">जमशेदपुर

: “विप्रजय” चक्रवात से झारखंड रहेगा अछूता, कहीं-कहीं छाए रहेंगे बादल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp