Search

चांडिल डैम का पानी उपयोग करने वाली कंपनियों में हो विस्थापितों के लिए आरक्षण

Chandil : चांडिल डैम शीश महल परिसर में रविवार को बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन की चांडिल अनुमंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ रोज़गार सृजन को लेकर बैठक आयोजित की गई. जगदीश सरदार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्थापित क्षेत्र के साथ-साथ क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़े जाने पर पहल करने पर जोर दिया गया. बैठक में मांग की गई कि चांडिल डैम के पानी का उपयोग करने वाली कंपनियों में विस्थापितों को रोज़गार के लिए आरक्षण की व्यवस्था हो और उसमें उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाए. विस्थापितों की नियुक्ति के लिए 1400 पद की पैनल लिस्ट की फाइल को जल्द आगे बढ़ाया जाए और नियुक्त शुरू की जाए. विभिन्न कंपनी में बकाया जलकर की वसूली कर विस्थापितों के लिए खर्च किया जाए एवं रोजगार सृजित किए जाएं. अनुमंडल क्षेत्र के सभी खेतों में पानी पहुंचाया जाए, ताकि रोजगार सृजन हो सके. साथ ही चांडिल डैम से ताल्लुक रखने वाले सभी सरकारी विभागों में विस्थापितों की नियुक्ति में आरक्षण की व्यवस्था हो. इस अवसर पर जिला परिषद् उपाध्यक्ष अशोक साव, चांडिल मध्य के जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक, नीमडीह जीप सदस्य अनिता पारित, अरविंद अंजुम, कुमार दिलीप, मदन मोहन सोरेन, बन्केश्वर प्रसाद सिंह, प्रो रवि संकर मोर्या, रजिया सुलतानिया, नारायण गोप, बिनय मुर्मू, मनोहर सिंह, दिनोबंधु महतो, सुदामा हेम्ब्रम, मंगल माझी, अमर सेंगेल, सुकराम महतो, जगबंधू लोहार, रविंदर सिंह सरदार, दिलिप हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp