- आकर्षण का केंद्र रहा शिवलिंग की आकृति का कांवर
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के जयदा स्थित प्राचीन ऐतिहासिक बुढ़ाबाबा शिव मंदिर जाने वाली सड़क पर अंधेरा छाया हुआ है. सड़क पर अंधेरा रहने के कारण कांवड़ियों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. विदित हो कि जयदा मंदिर का सौंदर्यीकरण करने के दौरान सरकार ने एनएच 33 से मंदिर तक जाने वाली सड़क पर लाइट लगाई थी. वहीं मंदिर परिसर में भी चारों ओर रोशनी करने के लिए लाइट लगायी गयी थी. कुछ दिन लाइट जली और इसके बाद बंद हो गई. वहीं सड़क किनारे और मंदिर परिसर में लगाई गई लाइट के नहीं जलने से कावंड़ियों में रोष है. कांवड़ियों का कहना है कि जब लाइट जलाना ही नहीं था तो सरकार लाइट लगाकर क्या साबित करना चाह रही है. लाइट पर सरकार इतना खर्च क्यों की. क्या यह जनता के पैसों की बर्बादी नहीं है. शनिवार को जयदा मंदिर में बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़िया उमड़े थे. इनमें महिला और बच्चों की संख्या भी बहुत थी. सभी सुवर्णरेखा नदी के जयदा घाट से पवित्र जल लेकर ऐतिहासिक बुढ़ा बाबा शिवमंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद विभिन्न शिवालयों की ओर रवाना होंगे. दूर-दराज से बड़ी संख्या में शिव भक्तों के पहुंचने के बावजूद लाइट का नहीं जलना दुर्भाग्यपूर्ण है. शाम ढलने के बाद कांवड़ियों को मंदिर से एनएच 33 तक निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : बीडीओ से आवेदन फॉर्म नहीं मिलने की शिकायत
Leave a Reply