: कल्पनापुरी मुहल्लेवासियों ने पानी के लिए नगर प्रशासक को घेरा एक तो विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज से परीक्षार्थी गरम हवा का झोंका झेलते हुए कॉलेज पहुंच रहे है. चिलचिलाती धूप, गर्म हवा के झोंकों के बीच कॉलेज पहुंचने के बाद उन्हें स्वच्छ पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-india-alliance-candidate-joba-majhi-filed-nomination-papers-from-singhbhum-lok-sabha-constituency/">चाईबासा
: सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी ने नामांकन पत्र किया दाखिल
सोलर जल मीनार में कभी-कभी उठता पानी
alt="" width="600" height="400" /> पेयजल समस्या पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार कैवर्त ने बताया कि कॉलेज परिसर में कुल तीन चापाकल लगाए गए है. इनमें एक पर पानी टंकी का कनेक्शन है, एक पर सोलर जल मीनार है और एक चापाकल हैंडल वाला है. पानी टंकी वाला नल मोटर जल जाने के कारण अब बंद है. वहीं सोलर जल मीनार और हैंडल वाले चापाकल में कभी पानी निकलता है और कभी नहीं निकलता है. इसका कारण जलस्तर का नीचे जाना है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sp-inspected-naxal-affected-areas-regarding-lok-sabha-elections/">जमशेदपुर:
लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण उन्होंने बताया कि जलस्तर नीचे जाने के कारण मोटर जल गया है. उसे मरम्मत के लिए भेजा गया है. एक-दो दिनों में मोटर लग जाएगा. उन्होंने बताया कि दोपहर के वक्त तेज धूप में चापाकल से पानी नहीं निकलता है. ऐसे में विद्यार्थियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मोटर ठीक होने के बाद इस समस्या से छुटकारा मिलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस समस्या से जिले के उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी को भी अवगत कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-gets-success-inter-state-four-wheeler-theft-gang-busted/">देवघर
पुलिस को मिली सफलता, अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़
तीन में एक सरकारी चापाकल
चार साल पहले आजसू पार्टी के नेता, समाजसेवी हरेलाल महतो ने निजी स्तर से कॉलेज परिसर में पानी टंकी का निर्माण कराया था. जलस्तर नीचे जाने के कारण अब उस टंकी से पानी निकलना बंद हो गया है. बताया गया कि उसका मोटर जल गया है. वहीं कॉलेज परिसर में चांडिल निवासी समाजसेवी आशीष कुंडु द्वारा एक चापानल का निर्माण कराया गया था. सरकार की ओर से कॉलेज में एक सोलर जल मीनार का निर्माण कराया गया है. वर्तमान में इसका उपयोग भी ना के बराबर हो रहा है. इसे भी पढ़ें : JMM">https://lagatar.in/notice-nishikant-dubey-from-delhi-high-court-in-lokpal-case-related-jmm-currently-no-stay-on-cbi-investigation/">JMMसे जुड़े लोकपाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से निशिकांत दुबे को नोटिस, फिलहाल CBI जांच पर कोई रोक नहीं सरकार की ओर से कॉलेज में पढ़ने वाले साढ़े छह हजार विद्यार्थियों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था अबतक नहीं किया गया है. जिसका नतीजा है कि विद्यार्थी प्यास से व्याकुल होकर पेयजल के लिए इधर-उधर भटकते हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि सिंहभूम कॉलेज चांडिल की समस्याओं के समाधान पर सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि कभी तत्पर्यता नहीं दिखाए. इसको लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश व्याप्त है. [wpse_comments_template]