Chandil : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के काटघोरा जंगल में लकड़ी चुनने व पत्ता लाने गयी दो महिला को जंगली हाथी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार गांव की महिलाएं जंगल में लकड़ी चुनने व पत्ता लाने के लिए गयी थी. वहां अचानक हाथी देखने पर भाग-दौड़ मच गई. इसी दौरान हाथी ने दौड़ा कर सुनिया हांसदा को पटक दिया, जिससे उसका एक हाथ टूट गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: शहीद मंगल पांडे की जीवन से प्रेरणा लें युवा- मंगल कालिंदी
भागने के दौरान गिरने के कारण महेश्वरी हांसदा गिर कर घायल हो गयी. उसकी भी एक हाथ में चोट लगी है. गांव में सूचना मिलने पर लोग पहुंचे और इलाज के लिए पातकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये. वहां से डॉक्टर ने सुनिया हांसदा की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के टीएमएच रेफर कर दिया है. वन कर्मी मुकेश कुमार महतो ने बताया कि काटघोड़ा जंगल में जंगली हाथी एक है जो गुरुवार की रात को बांदु चंदनपुर की ओर से आये हैं. जंगली हाथी को भागाने के लिए वन विभाग लगा हुआ है.
[wpse_comments_template]