Chandil (Dilip Kumar) : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम से उत्साहित कांग्रेसियों ने चौका मोड़ में जमकर खुशियां मनाई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और जमकर आतिशबजी की. मौके पर उपस्थित लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानकी माधव सिंह मुंडा ने कहा कि छल व प्रपंच की राजनीति अधिक दिनों तक नहीं चलती है. कांग्रेस ने गरीबों के उत्थान के लिए जितनी योजनाओं का संचालन किया उतना किसी अन्य सरकारों ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को मिटाने का काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : भाजपा एसटी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने उपायुक्त से की शिकायत
धीरे-धीरे बंद हो रहा गरीबों को मिलने वाला लाभ
मानकी माधव सिंह मुंडा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गरीबों को मिलने वाले लाभ धीरे-धीरे बंद किए जा रहे हैं. सब्सिडी का सब्जबाग दिखाने वाली पार्टी ने गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी को भी बंद कर दिया है. ट्रेन में सिनियर सिटीजन को मिलने वाली सुविधा अब नहीं मिल रही हैं. देश में गरीबों के आवागमन का सबसे बड़ा माध्यम ट्रेन का किराया में बेतहासा वृद्धि किया जा रहा है. कर्नाटक जीत की खुशी मनाने के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.
Leave a Reply