Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल में चल रहे सीएलपीएल फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार की शाम खेला जाएगा. इसको लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. लक्की ब्वॉयज क्लब चांडिल की ओर से पहली बार ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय चांडिल लीजेंट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है. चांडिल कालेज मैदान में दूसरी बार आयोजित फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल दस टीमें शामिल हुई थी, जो ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से ही हैं. शनिवार की शाम हुए सेमी फाइनल मुकाबले में विजयी पताका लहराकर जॉनी 11 और बम शंकर 11 ने फाइनल मुकाबले के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. रविवार को शाम करीब आठ बजे रंगारंग कार्यक्रम के बीच चांडिल कालेज मैदान में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा.
इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा : सांसद की पहल पर जाना टोला में लगा 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर
प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश का होगा मुकाबला
सीएलपीएल फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला के पहले शाम साढ़े छह बजे से प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच फ्रेंडली मैच होगा. इसके पूर्व जमकर आतिशबाजी की जाएगी और गीत-संगीत से खिलाड़ियों के बीच उत्साह पैदा किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए लक्की ब्वॉयज क्लब के मनोज सिंह ने बताया कि शाम आठ बजे से फाइनल मुकाबला शुरू होगा. खेल की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि खेल का आयोजन 30 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए था. टीम में एकमात्र जूनियर खिलाड़ी को शामिल करने की अनुमति दी गई थी. उन्होंने बताया कि दिन पर दिन युवाओं में खेल के प्रति घट रही दिलचस्पी के कारण ऐसा निर्णय लिया गया था.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : टीएमएच में 17 वर्षीय नाबालिग ने बेटे को दिया जन्म
रोमांचकारी रहा सेमीफाइन मुकाबला
चांडिल लीजेंड प्रीमीयर लीग का सेमीफाइनल मैच शनिवार की शाम को दूधिया रोशनी में खेला गया. सेमीफाइनल का पहला मैच जॉनी 11 बनाम बमशंकर 11 के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बमशंकर टीम ने 12 ओवर में महज 68 रन का लक्ष्य दिया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी 11 की टीम ने 7.5 ओवर में 69 रन बनाकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया. दूसरा सेमीफाइनल मैच तातू स्पोटिंग बनाम जोहार टाइगर के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जोहार टाइगर ने 12 ओवर 113 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए तातू स्पॉटिंग की टीम10 विकेट खो कर महज 63 रन ही बना पाई. देर रात को एलीमेनेटर मैच बमशंकर बनाम जोहार टाइगर के बीच खेला गया. जिसमें जोहार टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवर में 10 विकेट खोकर महज 76 रन ही बना पाया. 76 रन पीछा करने उतरे बमशंकर की टीम में 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 77 रन बनाकर कर फाइनल मैच में प्रवेश किया.
इसे भी पढ़ें :मुसाबनी : बागजांता माइंस सड़क विस्थापित कमिटी ने नौ मई से आंदोलन करने का लिया निर्णय
Leave a Reply