DILIP KUMAR
Chandil (Saraekela) : सरायकेला जिला के चौका थाना क्षेत्र में मिलावट का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है. कोयला व लौह आयस्क में मिलावट की जाती है. इसका खुलासा कांड्रा स्थित एक कंपनी में लौह आयस्क ग्रेड कम पाये जाने के बाद ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान हुआ. ट्रक चालक ने मिलावट के इस गोरखधंधे का खुलासा किया और बताया कि किस प्रकार अच्छे ग्रेड के लौह अयस्क में मिलावट कर उसे खराब ग्रेड का किया जाता है. इस प्रकार मिलावट कर लाखों रुपये की हेराफेरी की जाती है. जानकारों का कहना है कि चौका थाना क्षेत्र गोरखधंधा करने वालों का हब बन जाएगा.
कांड्रा स्थित कंपनी का था लौह अयस्क
बताया जा रहा हे कि कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी ओड़िशा के बडबिल से अच्छे ग्रेड का लौह अयस्क खरीदकर मंगाता है. लेकिन परिवहन के दौरान लौह अयस्क में मिलावट की जाती है. इस मिलावट वाले लौह आयस्क को कंपनी में पहुंचाया जाता है. ऐसा कर कंपनी का लाखों रुपये की चोरी कर उसे नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसका खुलासा कंपनी में लौह आयस्क अनलोड करने से पहले उसके ग्रेड की जांच करने के दौरान हुआ. कम ग्रेड मिलने पर कंपनी के अधिकारियों ने ट्रक चालक से पूछताछ की. इस दौरान ट्रक चालक ने बताया कि चौका थाना क्षेत्र स्थित सिद्धि विनायक कंपनी के सामने अच्छे ग्रेड का लौह अयस्क को उतारकर इसमें खराब ग्रेड का लौह अयस्क मिलाया जाता है. उक्त स्थान पर कोयला में भी मिलावट की जाती है.
गोरखधंधे का हब बन गया चौका!
पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक मालिक ही ऐसा करवाते हैं. बड़बिल से आने के दौरान ट्रक को सीधे चौका पहुंचाया जाता है. वहां मिलावट करने के बाद उसे वापस कांड्रा लाया जाता है. इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस और ट्रक चालक के साथ मिलावट करने वाले स्थान पर पहुंचे और जांच की. चौका में मिलावट करने वाले स्थान पर जगह-जगह कम मिलावट किए जाने वाले सामग्री का ढेर लगा था. जांच के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने ट्रक चालक की बातों को सही पाया. कंपनी प्रबंधन इस मामले में बड़ा एक्शन लेगा. वहीं इस संबंध में चौका थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार का कोई मामला पुलिस की संज्ञान में नहीं आया है. मिलावट होने की जानकारी मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.