: ग्रामीणों ने विधायक निरल पूर्ति की निकाली शव यात्रा

चांडिल : झारखंड को मणिपुर नहीं बनने देगा कुड़मी समाज - देवाशीष महतो

Chandil (Dilip Kumar) : कुड़मी समाज ने शनिवार को प्रेमशाही मुंडा के खिलाफ चांडिल थाना में दंगा भड़काने का मामला दर्ज करवाया. थाना को दिए आवेदन में कुड़मी समाज ने आरोप लगाया कि ऐसे लोग चाहते हैं कि मणिपुर जैसा दंगा झारखंड में हो. लेकिन कुड़मी समुदाय इनके मनसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी. साहेरबेड़ा के देवाशीष महतो ने अपने समर्थकों के साथ चांडिल थाना में जाकर उक्त मामला दर्ज करवाया. कुड़मी समाज की ओर से बताया गया कि चार जून को आदिवासी आक्रोश जनसभा के दौरान संविधान निर्माता में से एक बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के फोटो के सामने अपने भाषण में कुड़मी समाज के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था. आरोप है कि प्रेमशाही मुंडा कुड़मी लोगों को जाहेरथान में ले जाकर बलि देने की बात कही थी. एफआईआर में कहा गया है कि प्रेमशाही मुंडा का वीडियो क्लिप की सत्यता की जांच करते हुए दोषी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया जाए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-villagers-took-out-the-funeral-procession-of-mla-niral-purti/">चाईबासा
: ग्रामीणों ने विधायक निरल पूर्ति की निकाली शव यात्रा
: ग्रामीणों ने विधायक निरल पूर्ति की निकाली शव यात्रा