Chandil (Dilip Kumar) : चौका आजीविका महिला संकुल संगठन की ओर से गुरुवार को नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई. रैली संकुल कार्यालय चावलीबासा से प्रारंभ होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए चौका मोड़ पहुंची. चौक मोड़ से वापस चावलीबासा संकुल कार्यालय पहुंचकर रैली संपन्न हुई. इस दौरान लोगों को नशापान के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया. लोगों को बताया गया कि नशापान विनाश का कारण बनता है. नशा करने से इंसान हैवान बन जाता है. उसे अपने आप पर कंट्रोल नहीं रहता है और वह अपनी आदतों को पूरा करने के लिए अपराध करने से भी पीछे नहीं हटता.
इसे भी पढ़ें : मुसाबनी : बाहरी को काम देने के विरोध में मजदूरों का एक्सेल इंडिया गेट पर प्रदर्शन
रैली के दौरान लोगों से इस बुरी आदत का त्याग करने की अपील की गई. इसमें संकुल के पदाधिकारी, सीआरपी, सीमा देवी, रीना महतो, बासमती देवी, आशा देवी, भारती देवी, तारा भुइयां, आलोबांति देवी, हिमानी महतो, कल्याणी महतो, अनिता गोराई, वार्ड मेंबर सुचित्रा सिंह, ममता हेंब्रम, संकुल के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर जयशंकर प्रमाणिक, ज्योति और संकुल के सभी समूहों के सदस्य शामिल थे.
Leave a Reply