Search

चांडिल : आखाईन जातरा पर किसानों ने हाल पुन्हा कर कृषि कार्य किया शुरू

  • खेत में हल चलाकर घर लौटने पर महिलाओं ने हल व बैल का किया चुमावन
Chandil (Dilip Kumar)आखाईन जातरा के साथ झारखंडी समाज का नया साल मंगलवार से शुरू हो गया. पहला माघ आखाइन जातरा के रूप में मनाया जाता है. साल की शुरुआत मानकर इस दिन से ही सारे शुभ कार्य शुरू किये जाते हैं. जनजातीय परंपरा में इस दिन से ही खेत में पहली बार हल चलाकर खेती की शुरुआत की जाती है, जिसे हाल पुन्हा कहते हैं. साल के पहले दिन मंगलवार को क्षेत्र के किसान हल चलाकर कृषि व मांगलिक कार्य शुरू किए. मंगलवार को आम व खास सभी ने अपने खेत में हल चलाकर सांकेतिक रूप से कृषि कार्य शुुरू किया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-due-to-lack-of-sand-the-risk-of-sail-contractors-being-blacklisted-increases/">किरीबुरु

: बालू के अभाव में सेल ठेकेदारों को काली सूची में जाने का खतरा बढ़ा
खेत में हल चलाकर घर लौटने पर महिलाओं ने हल समेत बैलों का चुमावन किया. बैलों को धान खिलाया गया और हल जोतने वाले किसान का पैर धोकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही किसान नजदीकी तालाब से तीन कुदाल मिट्टी काटकर निकाले. मान्यता है कि इससे जलाशय का आकार और गहराई बना रहेगा. गोबर एकत्र कर रखे जाने वाले स्थान में भी कुदाल से तीन बार चोट मारकर कृषि कार्य सांकेतिक रूप से शुरू किया गया. मौके पर घर में परिवार के सभी सदस्य एक साथ चूड़ा, दही और गुड़ खाए. इसे भी पढ़ें : कोलकाता">https://lagatar.in/criminals-looted-rs-30-lakh-at-gunpoint-in-a-bus-coming-from-kolkata-to-ranchi/">कोलकाता

से रांची आ रही बस में अपराधियों ने हथियार के बल पर 30 लाख लूटे

एक माह के बाद शुरू हुए शुभ कार्य

कोई भी नया काम आखाइन जातरा के दिन करना अति शुभ माना जाता है जैसे कि कोई दुकान का शुभारंभ, कोई व्यवसाय, कोई महत्वपूर्ण काम, घर की नींव डालना, नए घर में प्रवेश एवं विवाह योग लड़कों के लिए लड़की देखने का प्रारंभ भी आखाइन जातरा के दिन से होता है. एक माह से बंद सभी प्रकार के मांगलिक कार्य माघ माह के पहले दिन से ही फिर से शुरू हो गया है. किसान परिवार पौष माह में किसी प्रकार का मांगलिक कार्य नहीं करते हैं. आखाईन जातरा के दिन से मांगलिक कार्य शुरू होते ही विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए वर-वधू की तलाश शुरू हो गई. कई परिवारों में विवाह की तिथि भी निश्चित की गई. इसे भी पढ़ें : कोलकाता">https://lagatar.in/criminals-looted-rs-30-lakh-at-gunpoint-in-a-bus-coming-from-kolkata-to-ranchi/">कोलकाता

से रांची आ रही बस में अपराधियों ने हथियार के बल पर 30 लाख लूटे

दी जाती है चीड़ी दाग

मान्यता अनुसार आखाइन जातरा के दिन छोटे बच्चे और बड़ों को पेट में हंसुआ या लोहे के छड़ जो चार चोंच वाले डिजाइन से बना होता है को गर्म करके पेट में नाभि के आस-पास दागा जाता है. कहा जाता है कि इससे बच्चे को पेट दर्द का शिकायत कम होता हैे. यह चीड़ी दागना वर्तमान समय में भी कहीं-कहीं देखने को मिलता है पर अधिकांश जगह यह बंद भी हो गया है. इसके अलावा आखाइन जातरा के दिन से ही गाय-बैलों को भी दागा जाता है. गाय बैलों के मामले में कुछ नियम अलग भी है हर गुसटी वाले के गाय-बैलों को अलग-अलग प्रकार के निशान लगाए जाते हैं, ताकि कोई भी निशान देखकर उसकी पहचान कर सके कि यह किस गांव और किस गुसटी का मवेशी है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp