Chandil (Dilip Kumar) : सिंहभूम कॉलेज चांडिल में संताली ऑनर्स के विद्यार्थी अब संताली शिक्षक की मांग करने लगे हैं. कॉलेज में संताली शिक्षक की पदस्थापना की जाए इसके लिए विद्यार्थियों ने कॉलेज के प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा है. पत्र में संताली ऑनर्स के विद्यार्थियों ने कहा है कि संताली विषय के शिक्षक नहीं होने के कारण संताली ऑनर्स के विद्यार्थियों को भाषा-साहित्य के अध्ययन में अत्यधिक परेशानी हो रही है. कॉलेज में संताली भाषा-साहित्य को पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग दो सौ है. शिक्षक नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को विषय से संबंधित जानकारी भली-भांति नहीं मिल पा रही है. विद्यार्थियों ने कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करते हुए अविलंब संताली शिक्षक की पदस्थापना कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : बरसात आते ही खुलने लगी बिजली विभाग की तैयारियों की पोल
सिंहभूम कॉलेज में संताली भाषा का नहीं है एक भी शिक्षक
लगातार डॉट इन में समाचार जारी होने के बाद सिंहभूम कॉलेज चांडिल में संताली साहित्य में ऑनर्स कर रहे विद्यार्थी हरकत में आए और प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा. विदित हो कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र डिग्री सह पीजी काॅलेज सिंहभूम कॉलेज चांडिल में संताली भाषा का एक भी शिक्षक नहीं है. हद तो यह है कि संताली के शिक्षक नहीं रहने के बावजूद कॉलेज में करीब दो सौ विद्यार्थी नामांकित हैं. इससे कॉलेज में पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. शिक्षक के बिना पढ़ाए ही विद्यार्थी इंटरनल परीक्षा के साथ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा लिखते हैं और पास भी होते हैं. युवा अपनी भाषा-संस्कृति के साथ आगे बढ़ें, तरक्की करें सरकार की ये योजना यहां पूरी तरह से कारगर नहीं हो पा रही है.
[wpse_comments_template]