Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे शहरबेड़ा स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मुख्य प्रवेश द्वार परिसर में बजरंग दल द्वारा सार्वजनिक हनुमान निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित किया है. इसी स्थान पर दिसंबर 2022 में कुछ लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति को क्षति पहुंचाया था, जिसकी सूचना चांडिल थाना को दिया गया था. इस बीच उक्त स्थान पर पत्थलगड़ी कर मूर्ति लगाने की बात कही जा रही है. ऐसा कर कुछ लोग विवाद उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी जानकारी बजरंग दल समिति ने चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी व चांडिल थाना को देते हुए मामले की जांच की मांग की है.
इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा : बीएड सेमेस्टर वन की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न
बेवजह विवाद उत्पन्न कर रहे कुछ लोग : जगदीश महतो
मामले की जानकारी मिलने के बाद चांडिल थाना की पुलिस उक्त स्थान पर जांच के लिए पहुंची. पुलिस दल ने स्थानीय लोगों से इस संबंध में पूछताछ भी की. इस संबंध में बजरंग दल समिति के जगदीश महतो ने कहा कि आदिवासी समाज के कुछ लोग उक्त स्थान पर दिवंगत मानसिंह मार्डी की प्रतिमा लगाने की बात कर रहे हैं. इसको लेकर ही पत्थलगड़ी की गई है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दिवंगत मानसिंह मार्डी की प्रतिमा कहीं और स्थापित किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोग मंदिर के लिए चिन्हित परिसर में प्रतिमा स्थापित कर अनावश्यक विवाद उत्पन्न कर रहे हैं. जगदीश महतो ने बताया कि जिस स्थान पर प्रतिमा लगाने की बात कही जा रही है, वहां मंदिर का भंडारण और पूजा स्थल है.
इसे भी पढ़ें :तांतनगर : जंगल में उगी झाड़ियों का जड़ ग्रामीणों के लिए बना आय का स्त्रोत
Leave a Reply