Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बोड़ा गांव में शनिवार को पुलिस ने तीन एकड़ भूमि पर लगी अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया. इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बोड़ा गांव में करीब तीन एकड़ जमीन पर गैर कानूनी रूप से अफीम की खेती की गई है. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ उन्होंने बोड़ा गांव के जंगली क्षेत्रों में की गई अफीम की खेती को नष्ट किया. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती करने वालों की पहचान की जा रही है. जांचोपरांत सभी संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने लोगों से समाज को नशीले अंधकार में डुबोने वाली खेती नहीं करने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें : कोडरमा: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, डीसी ने दिए कई निर्देश

पुलिस पहले भी चला चुकी है जागरुकता अभियान
अफीम की अवैध खेती अब ईचागढ़ थाना क्षेत्र में पांव पसारने लगा है. ईचागढ़ थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ अफीम की गैर कानूनी रूप से हो रही खेती की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी एक्शन मोड पर आ गई है. समाज को नशीली दुनिया की ओर ढकेलने वाले इस गोरखधंधे के खिलाफ पुलिस लोगों के बीच जागरुकता अभियान भी चला चुकी है. अफीम की गैरकानूनी खेती नहीं करने के संबंध में ग्रामीणों के साथ बैठक भी कर चुकी है, लेकिन बावजूद इसके अफीम की खेती पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस सजग हो गई और खेती रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है.

