Chandil (Dilip Kumar) : श्री श्याम सेवा समिति चांडिल की ओर से अनुमंडल क्षेत्र में पहली बार सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया है. सामूहिक विवाह को लेकर मंगलवार को विवेकानंद केंद्र चांडिल में तीन छोटी बच्चियों ने बैनर व पोस्टर का विमोचन किया. विवेकानंद केंद्र में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में समिति ने बताया कि आयोजन की औपचारिक शुरुआत आज से ही हो रही है. सामूहिक विवाह का आयोजन कम से कम पांच जोड़ा तय होने पर ही किया जाएगा. अधिक से अधिक 11 जोड़ाें का विवाह कराया जाएगा. हिंदू धर्म के अनुसार विवाह कराने की व्यवस्था रहेगी. अगर किसी जोड़े को अन्य परंपरा के अनुसार विवाह करना होगा तो वे अपने साथ विवाह कराने वाले अगुवा को साथ लाएंगे, जिसके खर्च का वहन समिति करेगी. विवाह के दौरान सभी नवदंपती को समिति की ओर से 31 हजार रुपये मूल्य की जरूरत की सामग्री उपहार स्वरूप दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : होटल क्रूज के कमरे में अमलगम स्टील के अधिकारी की मौत
जोड़ों को कराना होगा सत्यापन
विवाह का आयोजन बैंड बाजा के साथ धूमधाम से किया जाएगा. भोज का भी आयोजन किया जाएगा. सामूहिक विवाह के लिए वैसे गरीब व असहाय परिवार के लड़की व लड़का को प्राथमिकता दी जाएगी, जो अपने बच्चों का विवाह देने में असमर्थ हैं. विवाह के लिए राजी जोड़ों का चयन मुखिया, ग्राम प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पत्रकार आदि के सत्यापन के बाद ही किया जाएगा. विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराने संबंधी जानकारी के लिए पांच मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जो पोस्टर व बैनर में अंकित है. कम से कम पांच जोड़ों का रजिस्ट्रेशन होने के बाद सामूहिक विवाह की तिथि और स्थान तय कर दिया जाएगा. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पहली बार सामूहिक विवाह का आयोजन होने से एक नई परंपरा की शुरुआत होने वाली है. इसको लेकर श्री श्याम सेवा समिति चांडिल के सभी सदस्यों और चांडिल अनुमंडल वासियों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष आयुष पसारी, सचिव प्रवीण जालान, मीडिया प्रभारी नवीन पसारी, संयोजक अनिल जालान, राजेश पसारी, नीरज जालान, पंकज जालान, अनिल पसारी, संदीप सुल्तानिया, विवेक सुल्तानिया, रौनक, प्रकाश, मनोज पसारी, गोपाल, रूपम, अतुल, अमित बगड़िया समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
Leave a Reply