: होटल क्रूज के कमरे में अमलगम स्टील के अधिकारी की मौत

Chandil : श्री श्याम सेवा समिति चांडिल में पहली बार आयोजित करेगा सामूहिक विवाह समारोह

Chandil (Dilip Kumar) : श्री श्याम सेवा समिति चांडिल की ओर से अनुमंडल क्षेत्र में पहली बार सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया है. सामूहिक विवाह को लेकर मंगलवार को विवेकानंद केंद्र चांडिल में तीन छोटी बच्चियों ने बैनर व पोस्टर का विमोचन किया. विवेकानंद केंद्र में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में समिति ने बताया कि आयोजन की औपचारिक शुरुआत आज से ही हो रही है. सामूहिक विवाह का आयोजन कम से कम पांच जोड़ा तय होने पर ही किया जाएगा. अधिक से अधिक 11 जोड़ाें का विवाह कराया जाएगा. हिंदू धर्म के अनुसार विवाह कराने की व्यवस्था रहेगी. अगर किसी जोड़े को अन्य परंपरा के अनुसार विवाह करना होगा तो वे अपने साथ विवाह कराने वाले अगुवा को साथ लाएंगे, जिसके खर्च का वहन समिति करेगी. विवाह के दौरान सभी नवदंपती को समिति की ओर से 31 हजार रुपये मूल्य की जरूरत की सामग्री उपहार स्वरूप दी जाएगी. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-amalgam-steel-official-dies-in-hotel-cruise-room/">Adityapur
: होटल क्रूज के कमरे में अमलगम स्टील के अधिकारी की मौत
: होटल क्रूज के कमरे में अमलगम स्टील के अधिकारी की मौत