Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांगुडीह में पदस्थापित शिक्षक नवल किशोर सिंह पर मनमानी करने का आरोप विद्यालय प्रबंधन समिति ने लगाया है. इसी मांग को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति ने शिक्षक का स्थानांतरण करने की मांग वरीय पदाधिकारी से की है. इसको लेकर शुक्रवार को गांगुडीह में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. लखींद्र सिंह सरदार की अध्यक्षता में हुई विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में कहा गया कि शिक्षक की मनमाने रवैया से विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पोखारी के पास स्वर्णरेखा नदी में मिला शव, पुलिस कर रही जांच
डीईओ से मिलेगा ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लखींद्र सिंह सरदार ने कहा कि शिक्षक का रवैया बहुत ही मनमानी है, जो छात्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए बाधक है. शिक्षक पर आवश्यक कार्रवाई करने और उनका तबादला करने की मांग को लेकर जल्द ही ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डीईओ से मिलेगा. वहीं, प्रबंधन समिति के सदस्य सह पूर्व वार्ड सदस्य रवींद्र सरदार ने कहा कि शिक्षक हमेशा समय पर विद्यालय नहीं आते हैं और बायोमैट्रिक हाजरी लगाकर वापस घर निकल जाते हैं. उन्होंने शिक्षक पर पक्षपात रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : शहीद सिंगराय होनहागा को मंत्री जोबा मांझी व कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
ग्रामीणों ने कई बार समझाया पर नहीं माने शिक्षक
बैठक में बताया गया कि ग्रामीणों ने कई बार पदस्थापित शिक्षक को बुलाकर समझाने का कोशिश किया गया. फिर भी शिक्षक अपने मनमानी रवैया से बाज नहीं आए. जिससे नाराज ग्रामीण और विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि शिक्षक पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उनका तबादला करने की मांग पर वरीय पदाधिकारी से मिल कर किया जाएगा. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि सह ग्राम प्रधान बनु सिंह सरदार, उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, वार्ड सदस्य सुषेन मार्डी, वार्ड सदस्य सावित्री सिंह, धनीराम कुमार, कालीचरण हेंब्रम, सुर्या मुर्मू, जोबा माझी, जय मनी सरदारीन, कौशल्या प्रमाणिक समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.
Leave a Reply