Chandil (Dilip Kumar) : भूमिज विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की
233वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत
सामानपुर में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण ग्राम प्रधान चंद्रशेखर सिंह सरदार ने विधिवत रूप से
किया. इसके पूर्व गांव के लाया यानी पुजारी हरिनारायण सिंह ने परंपरागत रूप से विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना
किया. पिछले चार सालों से यहां प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी चल रही
थी. प्रतिमा का अनावरण होने के बाद उपस्थित ग्रामीणों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहीद गंगा नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित
किया. इसे भी पढ़ें : दीपंकर">https://lagatar.in/deepankar-bhattacharya-attacked-the-modi-government-read-many-news-of-latehar-district-together/">दीपंकर
भट्टाचार्य ने मोदी सरकार पर बोला हमला समेत लातेहार जिला की कई खबरें पढ़ें एक साथ शहीद गंगा नारायण सिंह की जयंती ऐतिहासिक दिन
[caption id="attachment_619352" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/Chandil-Ganga-Narayan-Singh-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> बांधडीह में शहीद गंगानारायण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करते लोग.[/caption] प्रतिमा का अनावरण करने के बाद ग्राम प्रधान ने कहा कि भारत वासियों के लिए 25 अप्रैल का दिन गौरव का दिन
है. अंग्रेजों के दमनकारी नीति के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले भूमिज
चुआड़ विद्रोह के महानायक
क्रांतिशोर्य शहीद गंगा नारायण सिंह की जयंती ऐतिहासिक दिन
है. सभी लोग इस गौरवशाली दिन के उपलक्ष्य में वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते
हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व आम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित
की. प्रतिमा अनावरण के मौके पर
चुआड़ सेना के अध्यक्ष मानिक सरदार, श्याम सरदार, लक्ष्मण सरदार, हरिनारायण सिंह, कांचन सिंह, भोलेनाथ सिंह, पद्मलोचन सिंह,
बिपुल सिंह, सुधाकर सिंह, राधानाथ सिंह, हरेकृष्ण सिंह सरदार, लक्ष्मण सिंह सरदार, करुण सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित
रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-blood-donation-camp-organized-in-mnps-112-units-blood-collection/">जमशेदपुर
: एमएनपीएस में रक्तदान शिविर आयोजित, 112 यूनिट रक्त संग्रह श्रद्धांजलि देने पैतृक गांव में भी उमड़े लोग
शहीद गंगा नारायण सिंह की
233वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके पैतृक गांव नीमडीह प्रखंड के
बांधडीह में भी लोगों का
हुजुम उमड़ा. बांधडीह में स्थापित मूर्ति पर गांव के लाया ने सुबह पूजा-अर्चना
की. इसके बाद उपस्थित लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प
लिया. अपने वजूद की
लड़ाई में प्राणों की
आहूति देने वाले
क्रांतिवीर गंगा नारायण सिंह को नमन करने के लिए उनके पैतृक गांव में हर आम व खास लोग पहुंचे
थे. यहां भाजपा, झामुमो, आजसू पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित
किया. माल्यार्पण करने वालों में झामुमो नेता सुकराम हेंब्रम, भाजपा नेता
मधुसुदन गोराई, भोलानाथ सिंह सरदार, चंद्र मोहन दास समेत
बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल
थे. [wpse_comments_template]