Chandil (Dilip Kumar) : पेयजल सुविधा के लिए लगाए गए सोलर जलमीनार से जलजनित बीमारी ना फैले इसलिए कुकड़ू प्रखंड के खुदिलोंग गांव के निवासी मंगल चंद्र महतो ने टंकी सफाई का बीड़ा उठाया है. उन्होंने गांव के ऊपर टोला में लगे 2000 लीटर के जलमीनार को दोस्तों के सहयोग से सफाई की.
सरकार की ओर से नहीं की जाती है साफ-सफाई
ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिले इसके लिए सरकार ने गांव-गांव में सोलर पंप लगाकर पानी टंकी लगवा दी है. सोलर जलमीनार बनने के बाद ग्रामीणों को पीने के लिए पानी आसानी से मिलने लगा है. पानी टंकी क्षेत्र के हर गांव व मोहल्ला में लगा दिया गया, लेकिन उसके साफ-सफाई के लिए किसी प्रकार का प्लान तैयार नहीं किया गया. ना गांव के मुखिया टंकी की साफ-सफाई कराते हैं ओर ना ही जल सहिया. वर्षों से सफाई नहीं होने के कारण पानी टंकी में गंदगी जमी रहती है. काई की परत टंकी के चारों ओर जमा रहती है. ऐसे में पानी भी दूषित हो जाता है. बगैर साफ-सफाई किए पानी टंकी से पानी पीने से लोगों को बीमारी का भय भी सताने लगता है.
दोस्तों के साथ करते हैं टंकी की सफाई
मंगल ने बताया कि जलमीनार की टंकी गंदा होने से पानी के साथ छोटे-छोटे कीटाणु निकल रहे थे. इसे देखते हुए मंगल ने गांव का दो छात्र संदीप महतो और सनातन महतो को साथ लेकर टंकी की सफाई की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने गांव-मोहल्ले में लगी टंकी को बीच-बीच में साफ-सफाई करते रहे. ऐसा करने से उन्हें स्वच्छ पेयजल मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Chandil : चुनाव हारे हैं मैदान नहीं, ईचागढ़ वासियों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं- हरेलाल
Leave a Reply