: मानीकुई जंगल में हाथियों ने जमाया डेरा, दहशत में ग्रामीण

चांडिल : तेज हवा व बारिश की भेंट चढ़ा टूर्नामेंट, आज होगा फाइनल

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के चिलगु में आयोजित चिलगु प्रीमियर लीग (सीपीएल) क्रिकेट का फाइनल मैच गुरुवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश की भेंट चढ़ गया. रात को दुधिया रौशनी में होने वाले फाइनल मैच के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. फाइनल खेलने वाले दोनों दलों के खिलाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी भी आयोजन स्थल पर पहुंच चुके थे. इसी क्रम में मैच शुरू होने के कुछ देर पहले तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. तेज बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया. अब फाइनल प्रतियोगिता शुक्रवार शाम पांच बजे से करने का निर्णय लिया गया है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-elephants-encamped-in-manikui-forest-villagers-in-panic/">चांडिल
: मानीकुई जंगल में हाथियों ने जमाया डेरा, दहशत में ग्रामीण
: मानीकुई जंगल में हाथियों ने जमाया डेरा, दहशत में ग्रामीण