Chandil (Dilip Kumar) : लोकसभा आम निर्वाचन के तहत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान में सुबह से ही लोगों का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 15.34 प्रतिशत मतदान हो चुका है. गर्मी के कारण मतदान केंद्रों में सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे. कतारबद्ध होकर सुबह सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें : रांची : मेन रोड और हिंदपीढ़ी में मतदाताओं में उत्साह, मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़
मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए वहां की व्यवस्था थी. वहीं व्हीलचेयर का भी प्रबंध किया गया था. मतदान के दौरान युवा मतदाताओं का भी रुझान देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा की गई थी. उन्हें कतार लगने की जरूरत नहीं है. वे सीधे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं.
Leave a Reply