Search

चांडिल : आक्रोश जनसभा में हुंकार भरेंगे आदिवासी नेता, तैयारी पुरी

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के गांगुडीह फुटबॉल मैदान में संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल की ओर से रविवार को आदिवासी आक्रोश जनसभा का आयोजन किया गया है. जनसभा के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीते एक माह से क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर लोगों को शामिल होने की अपील की गई है. जनसभा को लेकर मैदान में पंडाल का निर्माण कराया गया है. धूप से बचने के लिए पूरे परिसर को ढंका गया है. चारों ओर आदिवासी समाज के महान विभूतियों की तस्वीर लगाई गई है. जनसभा में शामिल होने वालों को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हो इसका ध्यान रखा गया है. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-an-old-woman-fell-from-a-tree-in-omda-anandpur-serious/">मनोहरपुर

: आनंदपुर के ओमड़ा में वृद्धा पेड़ से गिरी, गंभीर

अस्तित्व पर हमला बर्दाश्त नहीं

[caption id="attachment_657409" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/04-chandil-aakrosh-raily-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> जनसभा को लेकर बनाया गया पंडाल.[/caption] संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के प्रवक्ता सुधीर किस्कू ने बताया कि आदिवासी आक्रोश जनसभा की तैयारी पूरी हो चुकी है. जनसभा में चांडिल, ईचागढ़, नीमडीह व कुकड़ू के अलावा पूरे कोल्हान क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता व अगुवा शामिल होंगे. कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न स्थानों से संथाल, मुंडा, उरांव, खड़िया, बिरहोड़ समेत अन्य आदिवासी समुदाय के आदिवासी जन आक्रोश जनसभा में पारंपरिक वेष-भूषा में शामिल होंगे. इस संबंध में श्यामल मार्डी ने कहा कि अपने अस्तित्व पर हमला किसी को भी बर्दाश्त नहीं होगा. आदिवासियों के धर्म, संस्कृति, पूर्वजों की पहचान आदिपर पर लगातार हमला हो रहा है. ऐसे में आदिवासियों का अस्तित्व ही नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के हक व अधिकार छीनने के विरोध में आक्रोश जनसभा के माध्यम से सरकार तक आवाज पहुंचाने का काम किया जाएगा. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-a-youth-arrested-with-illegal-liquor-in-karampada/">किरीबुरू

: करमपदा में अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
[wpse_comments_template]      
Follow us on WhatsApp