: हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बताया गया हिन्दी भाषा का महत्व

चांडिल : राणी सती मंदिर में दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव शुरू

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के डैम रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव गुरुवार को शुरू हो गया. दो दिवसीय महोत्सव में दादी जी का आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, भजनों की अमृत गंगा, मावस की धोक, सवामणि एवं छप्पन भोग व महाप्रसाद का आयोजन होगा. श्री राणी सती मंडल, चांडिल की ओर से आयोजित महोत्सव के दौरान मंगल पाठ व रात्रि जागरण का कार्यक्रम होगा. भाद्र-अमावस्या महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को महिलाओं ने दादी जी को सोलह श्रृंगार के साथ नए वस्त्र दिए. मंदिर के पुरोहित ने दादीजी का श्रृंगार किया. महोत्सव के शुभ अवसर पर रात आठ बजे ज्योत प्रज्ज्वलित करने के बाद आमंत्रित कलाकार मनोज सैन व सुमित्रा बनर्जी एंड टीम द्वारा भजन प्रस्तुत करेंगे. मौके पर स्थानीय कलाकार भी भजनों की प्रस्तुति देंगे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-importance-of-hindi-language-was-explained-by-organizing-a-program-on-hindi-day/">चक्रधरपुर
: हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बताया गया हिन्दी भाषा का महत्व
: हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बताया गया हिन्दी भाषा का महत्व