Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के डैम रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव गुरुवार को शुरू हो गया. दो दिवसीय महोत्सव में दादी जी का आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, भजनों की अमृत गंगा, मावस की धोक, सवामणि एवं छप्पन भोग व महाप्रसाद का आयोजन होगा. श्री राणी सती मंडल, चांडिल की ओर से आयोजित महोत्सव के दौरान मंगल पाठ व रात्रि जागरण का कार्यक्रम होगा. भाद्र-अमावस्या महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को महिलाओं ने दादी जी को सोलह श्रृंगार के साथ नए वस्त्र दिए. मंदिर के पुरोहित ने दादीजी का श्रृंगार किया. महोत्सव के शुभ अवसर पर रात आठ बजे ज्योत प्रज्ज्वलित करने के बाद आमंत्रित कलाकार मनोज सैन व सुमित्रा बनर्जी एंड टीम द्वारा भजन प्रस्तुत करेंगे. मौके पर स्थानीय कलाकार भी भजनों की प्रस्तुति देंगे.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बताया गया हिन्दी भाषा का महत्व
शुक्रवार को होगा मंगल पाठ
महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे आरती की जाएगी. इसके बाद 10:30 बजे से मंगलपाठ हाेगा. मंगलपाठ वाचक के रूप में इस वर्ष अमरेश झा एंड टीम को आमंत्रित किया गया है. साथ ही दोपहर दो बजे से भंडारा का आयोजन किया गया है. श्री राणी सती मंडल के नवीन पसारी ने बताया कि महोत्सव के दौरान सवामणि का प्रसाद लगाया जाएगा. यहां श्री दादी जी के आलौकिक रूप का दर्शन करने व भक्ति भाव से भजन और मंगलपाठ करने दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं और दादी जी का आशीर्वाद लेते हैं. दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव के लिए पूरे मंदिर परिसर की फूलों से आकर्षक सजावट की गई है.
Leave a Reply