Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के तामारी मध्य विद्यालय में शुक्रवार को भू-अर्जन व पुनर्वास कार्यालय चांडिल द्वारा विस्थापित क्षेत्र के तकनीकी व शिक्षक प्रशिक्षित अनुदान, विकास पुस्तिका व भूखंड आवंटन के लिए शिविर लगाया गया. शिविर में चांडिल डैम के विस्थापित परिवारों के वैसे शिक्षित युवक जो किसी भी क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा प्राप्त किये हैं या शिक्षक प्रशिक्षित, डिप्लोमा डिग्री धारी है उसे भू-अर्जन एवं पुनर्वास विभाग द्वारा दो लाख का अनुदान राशि, भूखंड आवंटन एवं विकास पुस्तिका निर्माण हेतु आवेदन जमा करने के लिए तिथि वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : स्कूली बच्चों ने रीडिंग कैंपेन के तहत पढ़ाई का लिया आनंद
विस्थापितों से शिविर का लाभ उठाने की अपील
इस संबंध में पुनर्वास कार्यालय के सहायक प्रशासी पदाधिकारी पंचानन कुमार ने बताया कि पुनर्वास अनुदान, विकास पुस्तिका निर्माण, भूखंड आवंटन एवं प्रशिक्षण अनुदान हेतु ग्राम वार शिविर का आयोजन अपर निदेशक भू-अर्जन एवं पुनर्वास पदाधिकारी के निर्देश पर किया जा रहा है. उन्होंने विस्थापितों से शिविर में आकर इसका लाभ लेने की अपील की. शिविर में विश्वजीत सिंह, सुभाष चंद्र मंडल, नगेंद्र नाथ प्रामाणिक, गौरांग महतो, उत्तम पांडे आदि कर्मचारी उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]