Chandwa : चंदवा के महुआमिलान-मैक्लुस्कीगंज सड़क पर कुसुम टोली धुमकुड़िया तीन मुहान के पास एक बोलवेल ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में बोलवेल ट्रक में सवार 6 मजदूर घायल हो गए. जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे की है. घायलों में बोलवेल ट्रक में मजदूरी का काम करने वाले कानून मुर्मू, रवि टुडू पिता चैतु टुडू, कोदेड़ी, सूरजू किस्कू पिता मझलु मांझी पथलजोर पीरटांड, जेम्स हांसदा पिता जितन हासदा, मानिक हेम्ब्रम पिता चुंकु हेम्ब्रम पांच लोग गिरीडीह और पोरमे मुर्मू पिता रसिकलाल मुर्मू धनबाद शामिल है.
आसपास के लोगों ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रक मैक्लुस्कीगंज की तरफ से चंदवा की तरफ आ रहा था. कुसुम टोली धुमकुड़िया तीन मुहान के पास अचानक ट्रक बेकाबू हो गया और 11 वोल्ट के पोल को रगड़ते हुए मुख्य सड़क से खेत में उतर गया. गनीमत रही कि पोल को नुकसान नहीं पहुंचा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. गाड़ी में सवार चतरा निवासी सुचित कुमार ने बताया कि वह गाड़ी का मजदूर है. ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ. घायल सभी लोग मजदूर थे और घटना के वक्त सो रहे थे.
इन्हें किया गया रेफर
हादसे में गंभीर रूप से घायल कोने मुर्मू, सूरज किस्कू और रवि टुडू को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. बाकी तीन का इलाज चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : रांची: RU के सेंट्रल लाइब्रेरी के भवन का हिस्सा टूटकर गिरा, एक छात्र की मौत
Leave a Reply