पर आया एलन मस्क का दिल, कंपनी को खरीदने के लिए दिया ऑफर
Special Security Guard के 50 नए जवानों को तैनात किया जाएगा
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में हमले की कोशिश और नालंदा की सभा में पटाखे छोड़ने की घटना हुई है. सीएम की सुरक्षा में Special Security Guard के 50 नए जवानों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए विभिन्न 5 विभागों से जवानों का चयन किया जा चुका है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-15-april-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।15 APR।।PM ने कड़िया मुंडा का जाना हाल।।JMM का BJP पर निशाना।।कश्मीर में 4 आतंकी ढेर।।रूस ने फिनलैंड,स्वीडन को धमकाया।।आलिया-रणवीर की शादी।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
एसएसजी में नए पुलिस अधिकारी और कर्मी प्रतिनियुक्त किये जाएंगे
गौरतलब है कि बख्तियारपुर में युवक ने सीएम पर हमले की कोशिश की थी. इसके अलावा नालंदा में आयोजित सभा में पटाखा छोड़ने की घटना हुई थी. जिसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले विशेष सुरक्षा दल यानी एसएसजी में नए पुलिस अधिकारी और कर्मी प्रतिनियुक्त किये जाएंगे. इसे भी पढ़ें - मधु">https://lagatar.in/a-cultural-tour-called-dhai-akhar-prem-reached-ranchi-artists-gave-a-beautiful-presentation/">मधुमंसूरी के गीत में मिट्टी की सौंधी महक बिखरी, कफील के किस्से में भाईचारे की खुशबू
पुलिस का चयन शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद हुआ
एसएसजी में प्रतिनियुक्त होने वाले नए पुलिस अफसरों और जवानों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किया गया है. इनका चयन शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद हुआ है. स्क्रीनिंग कमिटी द्वारा विशेष सुरक्षा दल के मानकों पर खरा उतरने के बाद इन सभी पुलिसकर्मियों के चयन की अनुशंसा की गई है. बताया जा रहा है कि 50 एसएसजी में पुलिस अफसरों और जवानों की प्रतिनियुक्ति होगी. जिसमें 3 पुलिस इंस्पेक्टर होंगे, 11 SI यानी दारोगा, 20 ASI शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-fear-of-drowning-of-a-person-in-the-pond-during-bath-search-continues/">बोकारो: नहाने के दौरान तालाब में एक व्यक्ति के डूबने की आशंका, तलाश जारी [wpse_comments_template]