alt="अडाणी के लिए आज का दिन “ब्लैक फ्राईडे”" width="600" height="400" /> हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद दुनियाभर के फाइनांसियल गतिविधियों पर नजर रखने व निवेश करने वाले लोगों को चौंका दिया. जिसके साथ ही अडाणी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली देखी गई. 25 जनवरी की शाम अडाणी ग्रुप ने हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट को तथ्यों से परे बताया. साथ ही आरोप लगाया कि कंपनी के 20 हजार करोड़ की आईपीओ को नुकसान पहुंचाने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं. इसके साथ ही अडाणी ग्रुप की तरफ से हिंडेनबर्ग रिसर्च के खिलाफ मुकदमा करने की चेतावनी भी दी गई. अडाणी ग्रुप के स्पष्टीकरण के बाद 26 जनवरी को हिंडेनबर्ग की तरफ से एक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि अगर अडाणी ग्रुप मुकदमा करता है, तो इसके लिए वह तैयार है. बयान में यह भी कहा गया है कि हिंडेनबर्ग अपनी रिपोर्ट पर कायम है. दो वर्षों तक रिसर्च करने के बाद इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है.
शेयर बाजार में कोहराम
अडाणी ग्रूप की कंपनियों के शेयर में गिरावट का असर समूचे शेयर बाजार पर दिख रहा है. शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है. सेंसेक्स में 1000 से अधिक अंक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं निफ्टी में 340 अंक की गिरावट दर्ज की गई है. अडाणी ग्रूप के कंपनियों में इंवेस्ट करने वाली कंपनियों और लोन देने वाले बैंकों के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.अडाणी ग्रुूप के किन कंपनियों के शेयर में कितनी गिरावट
अडानी पोर्ट - 20 प्रतिशत
डिक्सॉन टेक - 19 प्रतिशत
अडाणी ग्रीन - 20 प्रतिशत
अडाणी ट्रांशमिशन - 19.72 प्रतिशत
अंबुजा सीमेंट - 18 प्रतिशत
एसीसी सीमेंट- 15 प्रतिशत