Search

चास: कुएं में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

Bokaro: बोकारो के चास थाना क्षेत्र में रविवार को कुएं से एक अज्ञात युवक का शव मिला. चास के तेलीडीह बस्ती के जाहेरथान में पुराने कुएं से शव मिला. कई वर्षों से कुएं का उपयोग नहीं हो रहा था. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय जाहेरथान में बकरी चरा रहे लोगों को कुएं के पास दुर्गंध मिला. लोगों ने जब कुएं में देखा तो वहां पानी में युवक का शव था. इसकी सूचना चास पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों के सहयोग से खटिया व रस्सी के सहारे शव को कुएं से बाहर निकाला. इसे भी पढ़ें-  मॉर्निंग">https://lagatar.in/morning-consult-survey-pm-modi-is-still-the-number-one-leader-in-the-world-but-the-popularity-has-decreased-compared-to-last-year/">मॉर्निंग

कंसल्ट सर्वे : पीएम मोदी आज भी दुनिया में नंबर वन लीडर, पर पिछले साल के मुकाबले घटी लोकप्रियता         

पॉकेट से नशा करने का पदार्थ मिला

मृतक के पैंट के पॉकेट से नशा करने का पदार्थ व इंजेक्शन मिला. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में कुएं में गिरा होगा. शव के दाहिने हाथ के अंगूठे के पास Rambo लिखा हुआ टैटू है. चास थाना के एसआई अंकित कुमार पाडेय ने बताया कि शव को कुएं से बाहर निकाल दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है. मामले की छानबीन कर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/many-naxalites-will-surrender-including-mochu-a-reward-of-25-lakhs/">25

लाख के इनामी मोछु समेत कई नक्सली करेंगे सरेंडर, झारखंड पुलिस मुख्यालय में डालेंगे हथियार          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp