Search

टाइगर फोर्स ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर चास नगर निगम का किया घेराव

Bokaro: टाइगर फोर्स बोकारो की इकाई द्वारा बुधवार को नगर निगम चास का घेराव किया गया. इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इसका नेतृत्व फोर्स के नेता अमर स्वर्णकार कर रहे थे. वे नगर निगम की लापारवाही और कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. इसे भी पढ़ें-कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-accident-in-stone-quarry-one-laborer-killed-one-injured/38657/">कोडरमा:

पत्थर खदान में हादसा, एक मजदूर की मौत, एक घायल

निगम सफाई को लेकर गंभीर नहीं

उन्होंने कहा कि निगम सड़कों एवं मुहल्लों की साफ सफाई को लेकर गंभीर नहीं है. नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है. इसके कारण पूरे निगम क्षेत्र में कचरा फैला हुआ है. इससे आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. देखें वीडियो-  

अभी से जलसंकट

उन्होंने कहा कि गर्मी अभी दूर है, लेकिन जलसंकट गहराने लगा है. दो घंटा भी जलापूर्ति नियमित रूप से नहीं हो पाती है. जब अभी ऐसे हालात हैं तो आगे का अंदाजा लगाया जा सकता है. जब कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है तब बाध्य होकर हमलोगों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें-  सूखा">https://lagatar.in/roads-jammed-due-to-dry-trees-falling-people-upset/38670/">सूखा

पेड़ गिरने से सड़क रही घंटों जाम, लोग परेशान

सुविधाएं उपलब्ध नहीं

अमर ने कहा कि निगम को पूरे चास के लोग टैक्स देते हैं. लेकिन सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. इस पर नगर आयुक्त को गंभीर होना चाहिए. फोर्स ने सड़क पर जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. बता दें कि यह एक राजनीतिक संगठन है. यह संगठन सुरक्षा, बेरोजगारी और सफाई संबंधी आमजन की समस्या को उठाता रहा है. इसे भी पढ़ें-  BECIL">https://lagatar.in/vacancy-given-to-various-posts-in-becil-apply-soon/38660/">BECIL

में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp