Search

चास पुलिस को घायल अवस्था में मिला युवक, अस्पताल ले जाने में मौत

Bokaro: बोकारो के चास थाना क्षेत्र से शनिवार को घायल अवस्था में एक युवक को पुलिस ने बरामद किया था, जिसकी बीजीएच ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. युवक अंसारी मोहल्ला बांध के पास मिला था. मृतक हाजीनगर निवासी मोहम्मद इस्लाम का पुत्र मोहम्मद अल्ताफ बताया जाता है. युवक जहां घायल अवस्था में पड़ा था, वहां से पुलिस ने कुछ बर्तन और छोटा गैस सिलेंडर बरामद किया है.

IMF">https://english.lagatar.in/nirmala-said-in-imf-meeting-world-bank-should-continue-to-help-weak-countries-in-fighting-corona/48110/">IMF

की बैठक में बोलीं निर्मला- कोरोना से लड़ने में कमजोर देशों को मदद जारी रखे वर्ल्ड बैंक

घटना का कारण स्पष्ट नहीं

घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के मामा ने बताया कि किसी ने उन्हें खबर दिया कि उनका भांजा दीवाल गिरने से जख्मी हो गया है. युवक दीवार से कुछ दूरी पर गिरा था. पुलिस के मुताबिक यह घटना दोस्तों के बीच आपसी विवाद का लगता है. जो सामान घटनास्थल से बरामद हुए हैं, वह चोरी के वारदात की तरफ इशारा करते हैं.

बैंक">https://english.lagatar.in/bank-of-baroda-has-vacancy-for-more-than-500-posts-apply-soon/48100/">बैंक

ऑफ बड़ौदा में 500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

मृतक का दोस्त फरार

बताया जाता है कि मृतक के साथ जो उसके दोस्त थे. वे भी फरार हैं. अभी कई तरह के सवाल हैं, जिसका जवाब मिलना बाकी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और दोस्तों के मिलने पर ही इस कांड की गुत्थी सुलझेगी. वैसे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच कर रही है. अबतक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp