नेक्सा प्रेमसंस मोटर उद्योग में जिमनी कार की लॉन्चिंग, अरविंदर सिंह खुरान बने पहले ग्राहक
झारखंड-बिहार वन विभाग ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान
छापेमारी अभियान में बिहार के इमामगंज वन क्षेत्र के पकरी में दो और सोहेया सलैया में अवैध रूप से संचालित पांच आरा मशीनों को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया. मौके पर भारी मात्रा में लकड़ियों का बोटा और चीरान पटरा को जब्त किया गया. जब्त सभी लकड़ियों को 16 ट्रैक्टरों में लाद कर इमामगंज वन क्षेत्र कार्यालय लाया गया. ध्वस्त सभी आरा मशीनों तथा जब्त लकड़ियों का अनुमानित मूल्य 20 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है.alt="" width="600" height="340" />
आरा मशीनों के संचालकों की पहचान की जा रही
इस संबंध में शुक्रवार को प्रतापपुर वन क्षेत्र कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएफओ ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि झारखंड और बिहार के सीमा पर अवैध रूप से कई आरा मशीन संचालित हैं. सभी आरा मशीनों में प्रतापपुर और कुंदा सहित झारखंड के अन्य जंगलों से भारा मात्रा में अवैध रूप से लकड़ियों को काट कर कौरा और सिलदाहा होते हुए लाया जाता है. सूचना के आलोक में ही झारखंड और बिहार के वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों को ध्वस्त किया गया तथा लकड़ियों को जब्त किया गया. डीएफओ ने बताया कि आरा मशीनों के संचालकों की पहचान की जा रही है तथा उन पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-vande-bharat-train-trial-got-green-signal-trial-will-be-done-on-june-11/">हजारीबाग:वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल को मिली हरी झंडी, 11 जून को किया जाएगा ट्रायल