Search

चतरा : उग्रवादियों ने की फायरिंग, पर्चा छोड़ दी धमकी… बिना मैनेज किये काम किया तो…

Tandwa (Chatra) : टंडवा थाना क्षेत्र के उतराठी में मंगलवार देर शाम सड़क निर्माण कार्य स्थल पर चार नकाबपोश पहुंचे. हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई और पर्चा छोड़कर फरार हो गये. यह पर्चा टीएसपीसी नक्सलियों के नाम का है. पर्चा में संवेदक को अविलंब काम बंद करने की चेतावनी दी गई है. वहीं बिना मैनेज किये काम चालू रखने पर फौजी कार्रवाई करने की बात कही गई है. धमकी भरे पर्चे में उत्तरी दक्षिणी सीमांत के जोनल कमांडर बलवंत का नाम लिखा हुआ है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी दहशत में हैं. सूचना मिलने के बाद डीएसपी प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और पर्चा का बरामद कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें : सचिन">https://lagatar.in/the-pair-of-sachin-and-saharan-turned-the-tables-team-india-reached-the-final-of-the-under-19-world-cup-for-the-5th-consecutive-time/">सचिन

और सहारन की जोड़ी ने पलटी बाजी, टीम इंडिया लगातार 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp