Advertisement

चतरा : टीपीसी के मजबूत दस्ते के साथ पुलिस की हुई थी मुठभेड़, टीपीसी कमांडर शिवलाल की मौत!

Chatra: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी और पुलिस के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में हुई थी. इस मुठभेड़ में टीपीसी उग्रवादी संगठन के टॉप कमांडर शिवलाल यादव को गोली लगी जिसमें उसकी मौत हो गई. शिवलाल यादव बिहार के गया का रहने वाला है. शिवलाल यादव को गोली लगने के बाद उसके सहयोगी उसे लेकर भाग गए थे. हालांकि मौत की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. टीपीसी के टॉप कमांडर आक्रमण गंझू और शशिकांत गंझू के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. यह दस्ता झारखंड में टीपीसी का सबसे मजबूत दस्ता है. यह दस्ता झारखंड और बिहार के इलाके में सक्रिय है. पलामू, चतरा, लातेहार में इस दस्ते का प्रभाव है. इसे भी पढ़ें -कोलकाता">https://lagatar.in/kolkata-mamata-banerjee-will-worship-at-kalighat-temple-on-january-22-will-take-out-a-goodwill-rally/">कोलकाता

 :  ममता बनर्जी 22 जनवरी को कालीघाट मंदिर में पूजा करेंगी, सद्भावना रैली निकालेंगी…   

आक्रमण और शशिकांत दस्ते के साथ हुई थी मुठभेड़

पुलिस की मुठभेड़ टीपीसी रिजनल कमांडर आक्रमण और शशिकांत दस्ते के साथ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक अमेरिकन रायफल और दो बंदूक बरामद हुआ है. इसके अलावा उग्रवादियों के दैनिक उपयोग में आने वाले सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/for-the-first-time-in-palamu-the-command-of-administration-is-in-the-hands-of-5-engineer-ias-officers/">पलामू

में पहली बार 5 इंजीनियर आईएएस अफसरों के हाथ में प्रशासन की कमान
[wpse_comments_template]