ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से ताकतवर बनेगा भारत, धर्मांतरण कानून के समर्थन में संघ
नक्सल गतिवधि की दें सूचना
एसपी ऋषभ कुमार झा ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि नक्सलियों को शरण नहीं दें. क्योंकि नक्सलियों की कोई भी विचारधारा नहीं है और ना ही वो सामाजिक सरोकार की बात करते हैं. वे सिर्फ और सिर्फ अपना विकास देखते हैं. [caption id="attachment_40273" align="aligncenter" width="600"]alt="चतरा SP पहुंचे नक्सलियों के गढ़ कौलेश्वरी, कहा – डरें नहीं पुलिस का दें साथ " width="600" height="400" /> चतरा एसपी नक्सली इलाके का दौरा करते हुए[/caption] उन्होंने आगे कहा कि आपलोग उनके बहकावे में ना आएं, उनकी गतिविधि की सूचना हमें दें. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपका नाम गुप्त रखा जाएगा. एसपी ने कहा कि नक्सली पुलिस के सामने सरेंडर करें और सरेंडर पॉलिसी का लाभ लेकर परिवार व बच्चों के साथ रहें. नहीं तो पुलिस की गोली का शिकार बनने के लिए तैयार रहें.
एंटी आईईडी पोस्टर अभियान चलाया गया
एसपी ऋषभ कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस की टीम के द्वारा गड़िया अमकुदर और बनियाबांध में एंटी आईईडी पोस्टर अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा जगह-जगह पोस्टर लगाकर आईईडी की सूचना देने के लिए आम लोगों से अपील किया गया है. साथ ही अमकुदर, सिकिद, पथेल समेत कई गावों में एसपी के निर्देश पर ड्रोन सर्विलांस का उपयोग किया गया. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/production-warrant-issued-against-former-rajya-sabha-mp-kanwardeep-singh-it-is-a-case-of-misdeeds/40254/">पूर्वराज्यसभा सांसद कंवरदीप सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, दुष्कर्म का है मामला
Leave a Comment