Search

चौपारण: अवैध केंदू पत्ता तुड़ाई के खिलाफ चला अभियान, चार हजार तेंदू पत्ता जब्त

Chouparan: हजारीबाग जिला के चौपारण में अवैध केंदू पत्ता तोड़ने को लेकर वन विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा. इसी के तहत सूखाकर बोरे में रखे केंदू पत्ता को जब्त किया गया है. मामले को लेकर वनपाल अयूब अंसारी ने बताया कि वन विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र पथलगड्डा वन में अवैध रूप से केंदू पत्ता को तोड़कर सुखाकर बोरा में रखा गया था. घटना स्थल से केंदू पत्ता को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है. साथ ही इस अवैध काम में संलिप्त तस्कर और ठेकेदार के विरूद्ध नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वनपाल अयूब अंसारी ने कहा आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-72.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/it-is-meaningless-to-talk-about-the-development-of-the-country-without-developing-jharkhand-laxmikant-bajpai/">झारखंड

का विकास किए बिना देश के विकास की बात करना बेमानी : लक्ष्मीकांत बाजपेयी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp