Search

1 अप्रैल से नहीं काम करेगी इन आठ बैंकों की चेक बुक, जल्द करा लें ये काम वरना होगी मुश्किल

LagatarDesk : 1 अप्रैल से इन 8 बैंकों की चेक बुक काम नहीं करेगी. यानी 1 अप्रैल से इन बैंकों की पुरानी चेक बुक किसी काम की नहीं रहेगी. इसके साथ ही इन बैंकों की पास बुक और IFSC कोड काम नहीं करेगा. अगर आपने किसी को इन बैंकों का चेक जारी किया है, तो वे क्लियर नहीं होंगे. इसे भी पढ़े : भागलपुर">https://lagatar.in/in-bhagalpur-stf-killed-criminal-in-encounter-four-naxalites-killed-in-gaya/38559/">भागलपुर

में एसटीएफ ने मुठभेड में 50 हजार के इनामी अपराधी को मार गिराया, गया में  चार नक्सली ढेर

बैंकों के विलय के कारण काम नहीं करेगा पुराना चेक

अगर आपका भी इन बैंकों में खाता है तो जल्दी से नया चेक बुक ले लें. इन आठ बैंकों को एक साथ मर्ज कर दिया गया है. बैंकों के एक साथ मिलाये जाने के कारण खाता धारकों का IFSC Code और MICR Code कोड बदल गये हैं. इसलिए इन बैंकों की चेकबुक अब मान्य नहीं होगी. इसे भी पढ़े :बेरमो">https://lagatar.in/bermo-11-migrant-laborers-from-bokaro-giridih-hazaribagh-became-hostages-in-dubai-family-members-plead/38560/">बेरमो

: दुबई में बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग के 11 प्रवासी मजदूर बने बंधक, परिजनों ने लगायी गुहार

सिंडिकेट">https://www.syndicatebank.in/">सिंडिकेट

बैंक की चेक बुक 30 जून तक होगी मान्य

केंद्र सरकार ने 8 बैंकों का मर्जर कर दिया है. इन बैंकों का मर्जर बैंकों पर NPA बढ़ने के कारण किया गया है. लेकिन मर्जर के बाद इन बैंकों की पासबुक और IFSC Code कोड बदल जायेंगे.  अब इन बैंकों के ग्राहक तुरंत अपनी बैंक शाखा में जाकर चेक बुक प्राप्त कर लें. हालांकि  सिंडिकेट बैंक और केनरा बैंक के ग्राहक को थोड़ी राहत मिली है. सिंडिकेट बैंक की चेकबुक 30 जून तक मान्य रहेगी. उसके बाद सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को नयी चेक बुक लेनी पड़ेगी. इसे भी पढ़े :RIMS">https://lagatar.in/rims-ranchi-removes-vacancy-of-370-nurses-apply-early/38552/">RIMS

रांची ने 370 नर्सों की निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

1 अप्रैल से बदल जायेगी इन बैंकों की चेक बुक

देना बैंक, विजया बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक की चेकबुक 1 अप्रैल से बदल जायेगा. इन बैंकों की पुरानी चेक बुक 1 अप्रैल से काम नहीं करेगा. मर्जर के बाद अब इन बैंकों के चेक बुक 31 मार्च तक ही मान्य होगा. इसे भी पढ़े :भागलपुर">https://lagatar.in/police-headquarters-appoints-rk-mallik-as-senior-spokesperson-and-av-homkar-as-spokesperson/38546/">भागलपुर

में एसटीएफ ने मुठभेड में 50 हजार के इनामी अपराधी को मार गिराया, गया में  चार नक्सली ढेर

किस बैंक का किस बैंक के साथ हुआ मर्जर

  1. देना बैंक और विजया बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्ज किया गया है.
  2. ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेडट बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेशनल बैंक के साथ मर्ज किया गया है.
  3. सिंडिकेट बैंक को केनरा बैंक में मर्ज किया गया है.
  4. आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को यूनियन बैंक के साथ मर्जर हुआ है.
  5. इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हुआ है.
इसे भी पढ़े :केंद्रीय">https://lagatar.in/land-will-be-acquired-for-central-university-campus-government-gave-35-crores/38547/">केंद्रीय

विवि कैंपस के लिए जमीन का होगा अधिग्रहण, सरकार ने दिये 35 करोड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp