Ranchi : रांची के चेशायर होम रोड की लगभग एक एकड़ भूमि की बिक्री में अहम रोल निभाने वाले भरत प्रसाद और राजेश राय से ईडी पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. बुधवार को रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत ने इसकी इजाजत दे दी है. मंगलवार को दोनों अभियुक्तों की पेशी के दौरान एजेंसी ने भरत और राजेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी थी. जिसपर बुधवार को बहस हुई. ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी ने अपनी बहस के दौरान कोर्ट को बताया कि भरत प्रसाद और राजेश राय से लैंड स्कैम में पूछताछ काफी जरुरी है, उम्मीद की जा रही है कि रिमांड के दौरान पूछताछ में कई अहम खुलासे होंगे. साथ ही चेशायर होम रोड की भूमि की खरीद-बिक्री में शामिल कई चेहरों से पर्दा उठेगा. लैंड स्कैम की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ईडी ने सोमवार को भरत प्रसाद और राजेश राय को गिरफ्तार किया था. चेशायर होम रोड की भूमि की खरीद-बिक्री में यह पहली गिरफ्तारी है.
इसे भी पढ़ें –ग्राउंड रिपोर्ट : पद, अधिकार और वेतन को लेकर बिफरे पंचायत समिति सदस्य
Leave a Reply