आत्मनिर्भर बनने का किया आह्वान
आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आप लोग अधिकारियों से मिलें तथा योजनाओं का लाभ लें. राज्य सरकार पचास प्रतिशत अनुदान पर वाहन, ब्यूटीपार्लर, टेंट हाउस सहित अन्य योजना चला रही है. आत्मनिर्भर बनने के लिए ये योजनाएं कारगर है, इन योजनाओं से फायदा उठाएं.मुख्यमंत्री ने लोगों को खेती-बारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार धान फसल खरीद करेगी. स्वयं सहायता समूह के तहत अंडे का धंधा शुरू करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों को जो अंडे खिलाए जाते हैं, उसे दूसरे राज्यों से खरीदना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में हड़िया बेचना बंद कर स्वरोजगार करने का आह्वान किया. समिति की अध्यक्ष बबुली सोरेन ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्हें चांदी का मुकुट भी पहनाया गया. स्वागत में आदिवासी गीत व नृत्य भी कलाकारों ने प्रस्तुत किए. इस अवसर पर समिति की सचिव लोबिन मुर्मू, बाहाराम मांझी, सतीश चंद्र मुर्मू, मिथिलेश किस्कू समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित मंत्री चम्पई सोरेन, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, जिला परिषद के सदस्य हीरालाल मांझी, टीटीपीएस के जीएम सह प्रभारी अनिल शर्मा, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, डीएसपी सतीश चंद्र झा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : विधायक">https://lagatar.in/mla-called-the-return-of-agricultural-law-as-the-victory-of-farmers/">विधायकने कृषि कानून वापसी को किसानों की जीत बताया [wpse_comments_template]
Leave a Comment