Mumbai : महाराष्ट्र में 14 दिनों तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जायेगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 22 दिसंमर की रात से महाराष्ट्र में 14 दिनों तक रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. मुंबई व सहित बड़े शहरों में 22 दिसंबर 2020 से लेकर 4 जनवरी 2021 तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाये जाने का फैसला किया गया है.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, आरोपमुक्त विदेशी तबलीगी जमात के लोगों को उनके देश वापस भेजने में मदद करे सरकार
सीएम ठाकरे ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस में आये नये स्ट्रेन को लेकर बैठक की
इससे पूर्व सीएम ठाकरे ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस में आये नये स्ट्रेन को लेकर बैठक बुलाई. बैठक ब्रिटेन में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाये गये कर्फ्यू पर चर्चा की गयी. विचार-विमर्श के बाद एहतियात के तौर पर महाराष्ट्र में रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया गया.
इसे भी पढ़ें : ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नये सुपरस्प्रेडर स्ट्रेन पर बोला WHO, घबरायें नहीं, यह वायरस के विकास का हिस्सा
यूरोप और मध्य पूर्व देशों से आने वाले यात्री 14 दिनों तक इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रहेंगे
इसके अलावा यूरोप और मध्य पूर्व देशों से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजे जाने का निर्णय लिया गया साथ ही अन्य देशों से महाराष्ट्र में आने वालों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा.
जान लें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नया वेरिएंट मिलने के बाद से पूरी दुनिया कोविड-19 को लेकर चिंतित हो गयी है. ब्रिटेन में पाया गया नया कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा रहा है.
इस कारण कई देशों ने ब्रिटेन से हवाई यात्रा रद्द कर दी है. भारत ने भी यूके से आने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दी हैं.