Search

गोड्डा से हमसफर ट्रेन को चलने से रोकना चाहते हैं मुख्यमंत्री- बाबूलाल

Ranchi: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोड्डा से शुरू होने वाली हमसफर एक्सप्रेस को रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल 8 अप्रैल को हमसफर एक्सप्रेस का उद्घाटन करने वाले हैं. सारी तैयारियां हो चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री खुद रेल मंत्री को यह कार्यक्रम रोकने की चिट्ठी भेजने वाले हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर बाबूलाल ने लिखा कि सीएम ने अपने मुख्य सचिव से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को यह कार्यक्रम रोकने को कहलवाया है. https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/cf57567f-6b42-4629-a834-731fd217b879.jpg"

alt="Lagatar" width="1057" height="1280" />  

ममता ने भी कार्यक्रम रोका था,  नतीजा है सामने

बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कभी ममता बनर्जी ने भी रेल मंत्री पीयूष गोयल के कार्यक्रम को इसी तरह रोकने का प्रयास किया था. नतीजा सामने है. केंद्र की योजनाओं में राज्य हस्तक्षेप नहीं कर सकती. गोड्डा की जनता मुख्यमंत्री की इस मानसिकता का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के इतिहास में ऐसी मानसिकता नहीं देखी गयी जब राज्य का मुखिया ऐसी महात्वाकांक्षी जनोपयोगी ऐतिहासिक ट्रेन चलाने के बजाय रोकने की बात करे.

कार्यक्रम के लिए लोगों को भेजा जा चुका है आमंत्रण

बता दें कि 8 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत नई दिल्ली से रेल मंत्री पीयूष गोयल वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये गोड्डा स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. वहीं गोड्डा स्टेशन पर उद्घाटन के मौके बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित स्थानीय विधायक अमित मंडल और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव सहित कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp