Kiriburu : किरीबुरु स्थित लोकेश्वर मंदिर तालाब से बरामद एक बच्चे के शव की पहचान एलेक्स गोप (7 वर्ष), पिता चन्द्र मोहन गोप, माता पूनम तुबीड के रूप में हुई है. यह बच्चा अपने माता-पिता के साथ किरीबुरु स्थित चर्च हाटिंग में रहता था. एलेक्स गोप 8 जून की सुबह लोकेश्वर मंदिर तालाब में घर वालों को बिना बताये अन्य बच्चों के साथ नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया. शाम में बच्चे का शव पानी में पाया गया था. शव को बरामद कर किरीबुरु पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्चे का परिवार अत्यंत गरीब है. जैसे-तैसे गुजारा करता है. परिवार में शोक की लहर है.
इसे भी पढ़ें – हाईटेंशन तार गिरने से पोटाश जंगल में लगी आग, “बाकी गांव” जलने से बचा
Leave a Reply