Search

प्रसूति विभाग के चिकित्सकों के लिए प्रसव कराना बड़ी चुनौती, 70 फीसदी महिलाएं हो रही हैं संक्रमित

Ranchi: झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच चिकित्सकों के समक्ष भी बड़ी चुनौती सामने आ रही है. मरीजों की सेवा और इलाज के दौरान रिम्स के कई चिकित्सक अब तक संक्रमित हो चुके हैं. वहीं सबसे अधिक समस्या रिम्स के गायनी विभाग के चिकित्सकों को हो रही है. गायनी विभाग की चिकित्सक डॉ शिवानी ने कहा है कि इस संक्रमण काल में हम लोग सतर्कता पूर्वक गर्भवती महिलाओं का प्रसव करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिम्स के गायनी विभाग में हर रोज 20 से 25 गर्भवती महिलाएं भर्ती हो रही हैं इनमें से 70 फीसदी महिलाएं कोरोना पॉजिटिव हो रही हैं.

9 अप्रैल को 18 गर्भवती महिलाओं को किया गया भर्ती

डॉ शिवानी ने कहा कि 9 अप्रैल (शुक्रवार) को 18 गर्भवती महिलाओं को भर्ती किया गया था. सिजेरियन और सामान्य डिलेवरी से सभी का प्रसव कराया गया. जांच के बाद 10 महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. औसतन हर रोज 20 से 25 गर्भवती महिलाओं को भर्ती किया जा रहा है. जिसमें 15 गर्भवती महिलाओं का प्रसव उसी दिन हो जाता है.

प्रसव कराने वाली यूनिट इंचार्ज भी हुईं कोरोना पॉजिटिव

प्रसूति महिलाओं के प्रसव के दौरान रिम्स की यूनिट इंचार्ज भी कोरोना संकम्रित हुई हैं. हालांकि गर्भवती महिलाओं के संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स में ही एडमिट किया जा रहा है और उन्हें बेहतर देखरेख में रखा जा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp