Lagatar Desk: चीन की अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी के पहले स्तर को छूने के करीब हैं. विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के बारे में अनुमान है कि यह 2020 में 2.1% की दर से बढ़ेगी. पूरी दुनिया में केवल चीन ही एकमात्र ऐसी अर्थव्यवस्था होगी जिसकी विकास दर कोरोना काल में घटने के बजाय तेजी से बढ़ रही हैं.अमेरिकी अर्थव्यअवस्था में भी कोरोना वायरस के दौरान ग्रोथ गिरकर नेगेटिव हो गई थी. ये – 4.8% थी. IMF की इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में अमेरिका की अर्थव्यवस्था में 5.8% गिरावट आने का अनुमान है. अमेरिका की जीडीपी विकास दर 2021 में 3.80% का अनुमान है.
बांग्लादेश और दक्षिण एशिया के अन्य देशों की अर्थव्यवस्था भी पुरानी रफ्तार पर लौट रही हैं लेकिन एक भारत की ही अर्थव्यवस्था ऐसी है जिसकी ग्रोथ रेट बढ़ने के बजाय घट रही हैं. IMF के अनुमानों के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था इस साल बांग्लादेश, वियतनाम, चीन, नेपाल, पाकिस्तान और पांच अन्य एशियाई देशों से भी नीचे रह सकती है. लॉकडाउन ने गरीबी का आटा गीला करने का काम तो किया ही है साथ में मोदी सरकार द्वारा लिये गए फैसले ने गरीबी रेखा को और अधिक बढ़ा दिया है. कोरोना के पहले भी भारत की विकास दर 6 साल से निचले स्तर पर थी.
IMF ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आर्थिक गतिविधियों के मामले में अनुमान संशोधन भारत के मामले में बहुत बड़ा है, जहां जीडीपी में 2020 की दूसरी तिमाही अप्रैल-जून, भारत के वित्त वर्ष के मुताबिक पहली तिमाही के दौरान अनुमान से बहुत बड़ी गिरावट रही है. भारत की जीडीपी 2018-19 में 6.1% और 2019-20 मे 4.2% थी. मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था बढ़ने के जगह पर लगातार गिरावट ही आई हैं.
मोदी सरकार वादा पूरा करने मे विफल
मोदी सरकार ने कहा था कि 2020 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डालर होगा और अब कहते कि 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डांलर होगा. इसी तरह ये हर बार वादा करते रहेंगे कि अर्थव्यवस्था ठीक होगी लेकिन ऐसा लगता नहीं कि इस सरकार के कार्यकाल में यह पूरा भी हो पायेगा. मोदी जी ने ये कह कर अपना पीछा छुड़ा लिया कि इस वर्ष वे इस देश का विकास यदि नहीं कर पाये तो अगले वर्ष इसकी भरपाई करने की कोशिश करेगें. आपकी कोशिश में कहीं ऐसा ना हो जाये की भारत की जनता को इसकी भरपाई करनी पड़े. देश की अर्थव्यवस्था में इतनी गिरावट के बाद भी इस सरकार का पूरा ध्यान कॉर्पोरेट को मुनाफा पहुचानें में है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस देश का क्या होगा यह अनुमान भी लगाना असंभव है.
अलग-अलग देशों की अर्थव्यवस्था:
China :2019 मे 6.11% की दर से वृद्धि हुई थी.
:2020 मे 2.1% की दर से वृद्धि हो सकती है.
America: 2019 मे 2.2% की दर से वृद्धि हुई थी.
: 2020 मे -5.9% की गिरावट हो सकती है.
Pakistan: 2019 मे 0.99% की दर से वृद्धि हुई थी.
:2020 मे 0.5% की दर से वृद्धि हो सकती है.
INDIA: 2019-20 मे 5% की दर से गिरावट आयी है.
:2020 कोरोना काल मे -23.9% की गिरावट रही.