Advertisement

चीन ने अरुणाचल के युवक को लौटाया, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, भारत की जमीन कब वापस मिलेगी?

NewDelhi : अरुणचाल प्रदेश से लापता युवक मीराम तारौन को चीन ने वापल लौटा दिया है. कल केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी. बता दें कि युवक की वापसी पर राहुल गांधी ने खुशी तो जताई, पर साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हल्ला बोला.  राहुल गांधी ने ट्वीट किया.  `मीराम तारौन को चीन ने लौटा दिया है. ये जानकर तसल्ली हुई. जिस भारत भूमि पर चीन ने कब्ज़ा किया है वो कब वापस मिलेगी, प्रधानमंत्री जी?` जान लें कि युवक के लापता होने पर राहुल गांधी ने कहा था, `सरकार हो तो फ़र्ज़ निभाओ, मीराम तारौन को वापस लाओ! इसे भी पढ़ें : अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-yadavs-tweet-on-34-helicopter-is-not-being-allowed-took-off-for-muzaffarnagar-at-34-pm/">अखिलेश

यादव का दो, 34 पर ट्वीट, हेलिकॉप्टर जाने नहीं दिया जा रहा, तीन बजकर चार मिनट पर मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरी

  लापता किशोर को चीन ने भारतीय सेना को सौंपा

खबर आयी कि अरूणाचल प्रदेश से लापता हुए युवक को चीन की सेना ने भारतीय सेना को सौंप दिया है. पिछले दिनोंयुवक सीमा के पास से लापता हो गया था. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. किरेन रिजिजू ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि  कि चीनी सीमा के पास से लापता हुए अरूणाचल प्रदेश के एक युवक को चीनी सेना भारतीय सेना को वाचा-दमई इंटरेक्शन प्वाइंट पर सौंप दिया है,  रिजिजू ने बताया कि युवक की चिकित्सीय जांच सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं. इसे भी पढ़ें : सिख">https://lagatar.in/pm-modi-at-ncc-rally-in-new-style-of-sikh-turban-goggles-said-you-have-to-take-india-towards-2047/">सिख

पगड़ी, काले चश्मे के नये अंदाज में NCC की रैली में पीएम मोदी, कहा, आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है

रिजिजू ने  युवक को सुरक्षित वापस लाने के लिए सेना का धन्यवाद दिया

साथ ही उन्होंने इस मामले को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाते हुए युवक को सुरक्षित वापस लाने के लिए सेना का धन्यवाद दिया. अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले से 19 वर्षीय मिराम तारोन 18 जनवरी को लापता हो गया था.  रिजिजू ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि चीनी सेना ने 20 जनवरी को भारतीय सेना को सूचना दी थी कि चीनी सीमा में उन्हें एक भारतीय लड़का मिला है और उसकी पहचान पुष्टि के लिए और जानकारी मांगी थीय चीनी सेना पीएलए के वेस्टर्न थियेटर कमान के सोशल मीडिया अकाउंट पर वरिष्ठ कर्नल लोंग शाहुआ ने एक बयान जारी कर कहा कि हाल ही में हमने एक भारतीय युवक को चीनी भूभाग में अवैध प्रवेश करते हुए पाया था.  सीमा नियंत्रण का उल्लंघन करने के मामले में उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गयी.कोरोना महामारी को देखते हुए उसे अलग रखा और मानवीय सहायता दी गयी.   उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने हॉटलाइन पर उनसे लापता युवक की तलाश में मदद मांगी थी. हमने इस मामले में संवाद कायम रखा और गुरुवार को जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवक को भारतीय सेना को सौंप दिया गया है. [wpse_comments_template]