LagatarDesk: कोरोना पैनडेमिक के बावजूद बॉलीवुड में जमकर शहनाईयां बज रही हैं. नेहा कक्कड़, आदित्य नारायण, काजल अग्रवाल के बाद अब कोरियोग्राफर-एक्टर पुनीत पाठक शुक्रवार को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड निधि मोनी सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गये. शादी लोनावाला में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में हुई. शादी में भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया और यशस्विनी दयामा सहित कई सेलेब्स भी शामिल हुए. पुनित हल्के गुलाबी रंग की शेरवानी और निधि गुलाबी रंग के लहंगे में बहुत खूबसूरत दिखीं.
इसे भी पढ़ें: धनबाद : एनसीसी 36 बटालियन ने ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को किया जागरुक
वायरल हो रही हैं शादी की तस्वीरें और वीडियोज
पुनीत और निधि ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किये हैं. कॉमेडियन भारती सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन्होंने शादी का एक वीडियो शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया, “मेरे फेवरेट कपल को शादी की बधाई.”
You suit each other perfectly! Congratulations! May your everyday together be a joyous ride.@punitjpathak #NidhiMoonySingh #PseNiTak #PunitJPathak pic.twitter.com/BK6KMMi1B5
— Punit J Pathak ? (@TeamPunitPathak) December 11, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शादी की एक वीडियो में भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया, पुनीत और निधि के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. शादी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी अट्रेक्टिव लग रहा है. इस वीडियो में पुनीत और निधि एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं. शादी की रस्मों की कई तस्वीरें भी काफी लाइक की जा रही हैं. फैंस इस कपल को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
अगस्त में हुई थी सगाई
पुनीत और निधि ने अगस्त में सगाई की थी. वे दोनों झलक दिखला जा के सेट पर मिले थे और बाद में रियलिटी टीवी शो दिल है हिंदुस्तानी में भी साथ काम किया था. पुनीत रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी 9 में विनर थे. हाल ही में पुनीत ने हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के गाने “भुला दूंगा” को डायरेक्ट किया है.
इसे भी पढ़ें: अगलगी से पीड़ित परिवार को अविनाश देव ने दी आर्थिक सहायता, कहा- घर जला है दिल नहीं